National Desk ओडिशा के बालेश्वर के बाहानागा रेलवे स्टेशन से दो किमी दूर पनपना के समीप शुक्रवार की शाम कोरोमंडल एक्सप्रेस (12841-अप) के साथ तीन ट्रेनों के होने के बाद युद्धस्तर पर राहत और बचाव कार्य जारी है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ओडिशा में तीन ट्रेनें दुर्घटनाग्रस्त हो गई हैं. इस हादसे में 233 की मौत हो गई है, जबकि 900 लोगों के घायल होने की जानकारी है.
विदित हो कि बेंगलुरु से हावड़ा जा रही एक्सप्रेस के साथ कोरोमंडल एक्सप्रेस की टक्कर हुई. खड़गपुर डीआरएम ने इसकी पुष्टि की है. पहले कोरोमंडल एक्सप्रेस बेपटरी हुई थी, जिससे बेंगलुरु हावड़ा एक्सप्रेस की टक्कर हुई. इस दुर्घटना में दोनों ट्रेन के 12 कोच बेपटरी हो गए.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की और स्थिति का जायजा लिया.
ओडिशा के बालेश्वर जिले में शुक्रवार को हुए भीषण ट्रेन हादसे के बाद रक्तदान करने के लिए लोगों की कतार लगी हुई है. अधिकारियों के मुताबिक, अब तक 233 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 900 लोग घायल हैं.
ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने बताया कि अब तक लगभग 900 यात्री घायल हुए हैं, जिनका बालेश्वर, मयूरभंज, भद्रक, जाजपुर और कटक जिलों के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि अब तक 233 शव बरामद किए जा चुके हैं. तलाशी एवं बचाव अभियान जारी है। NDRF, ODRAF और फायर सर्विस अभी भी बोगी को काटने और जीवित या मृत लोगों को निकालने की कोशिश कर रहे है.
दुर्घटना में घायल लोगों के लिए एम्स में की गई व्यवस्था: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि भुवनेश्वर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में हादसे में घायलों को हर संभव मदद मुहैया कराने के इंतजाम किए गए हैं. उन्होंने शुक्रवार रात ट्वीट किया, इमरजेंसी, आईसीयू और ओटी बेड की व्यवस्था के साथ ही सभी डॉक्टरों, नर्सों और स्टाफ को हादसे में घायल लोगों की हर संभव मदद करने का निर्देश दिया गया है.
ओडिशा में एक दिवसीय शोक की घोषणा
बालेश्वर में भीषण ट्रेन दुर्घटना के बाद ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है. ओडिशा के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने कहा कि बालेश्वर में हुई दु:खद रेल दुर्घटना के मद्देनजर, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने एक दिन के राजकीय शोक का आदेश दिया है और इसलिए पूरे राज्य में 3 जून को कोई उत्सव नहीं मनाया जाएगा.
हादसे की होगी जांच
हादसे से स्तब्ध देश के बड़े नेताओं ने ट्वीट कर शोक संवेदना जताई. इसके साथ ही केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने उच्च स्तरीय जांच का आदेश जारी कर दिया गया है. दुर्घटना क्यों हुई, इसके मूल कारण तक पहुंचना महत्वपूर्ण है. उधर, अस्पतालों में भर्ती दुर्घटना के पीड़ितों के लिए दवाओं और व अन्य जरूरी सामग्रियों की आपूर्ति के संबंध में, सचिव शालिनी पंडित ने बताया कि सभी अस्पतालों में जरूरी दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही है.
ओडिशा में हादसे के बाद बदल दिए गए इन ट्रेनों के रूट्स
ट्रेन नंबर- 22807 जो टाटा जमशेदपुर होते हुए जाएगी.
ट्रेन नंबर- 22873 ये भी टाटा जमशेदपुर होते हुए जाएगी.
ट्रेन नंबर- 18409 ये भी टाटा जमशेदपुर की ओर डायवर्ट की गई है.
ट्रेन नंबर- 22817 इसे भी टाटा की ओर डायवर्ट किया गया है.
ट्रेन नंबर 15929 इस ट्रेन को वापस भदरक वापस बुलाया गया है.
12840 चेन्नई सेंट्रल- हावड़ा वर्तमान में खड़गपुर मंडल में जारोली से होकर चलेगी.
18048 वास्को डी गामा – शालीमार को कटक, सालगांव, अंगुल के रास्ते डायवर्ट किया गया.
22850 सिकंदराबाद-शालीमार साप्ताहिक ट्रेनों का रूट डायवर्ट करके वाया कटक, सालगांव, अंगुल से चलाई जाएंगी.