सौंदा डी निवासी छात्रा दिपा कुमारी हत्या मामला सुलझने का नाम नही ले रहा. यह मामला रोज एक नया रूप लेता जा रहा. वहीं शनिवार को भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा रामगढ़ जिला अध्यक्ष राजेश ठाकुर द्वारा दर्जनों की संख्या मे युवाओं ने कैंडल मार्च निकाल हेमंत सरकार के प्रति विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही हुए फास्ट ट्रैक कोर्ट द्वारा जल्द सजा आरोपियों को गिरफ्तार कर सजा दिलाने की मांग की.
राजेश ठाकुर ने कहा हेमंत सोरेन की सरकार में इस तरह का मामला हर दिन बढ़ता ही जा रहा. इनकी सरकार में महिलाएं सुरक्षित नही है. वहीं लोगों का कहना है कि भुरकुंडा पुलिस ने इस मामले त्वरित संज्ञान लेते हुए पांच आरोपियों को गिरफतार कर जेल दिया है. पुलिस ने अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया है, लेकिन कुछ लोग राज्य सरकार और न्यायालय से ठोस धारा लगाते हुए फास्ट ट्रैक कोर्ट द्वारा न्याय की मांग कर रहे हैं.
Exploring world