जमशेदपुर/ सरायकेला: गुरुवार को 78 वें स्वाधीनता दिवस के मौके पर नेताजी सुभाष ग्रुप के चेयरमैन मदन मोहन सिंह ने पोखारी स्थित नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय प्रांगण एवं आदित्यपुर स्थित नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज अस्पताल में झंडोत्तोलन किया. इस मौके पर उनकी पत्नी विभा सिंह सहित कॉलेज एवं मेडिकल कॉलेज अस्पताल के तमाम कर्मी एवं छात्र- छात्राएं मौजूद रहीं.
पोखारी स्थित विश्वविद्यालय प्रांगण में संबोधित करते हुए चेयरमैन मदन मोहन सिंह ने छात्र- छात्राओं एवं शिक्षकों को 78 वें स्वाधीनता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए संस्थान में बेहतर शैक्षणिक माहौल तैयार करने और देश की तरक्की में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का संदेश दिया. वहीं नेताजी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में झंडोत्तोलन के बाद मौजूद चिकित्सकों एवं कर्मियों से सेवा भाव के साथ मरीजों की देखभाल और उचित इलाज करने के लिए प्रेरित किया. बता दें कि नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज अस्पताल इसी साल से आम लोगों के लिए शुरू हो चुका है. 650 बेड वाले इस अस्पताल में तमाम अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं. यहां पहुंचने वाले मरीजों के लिए ओपीडी की सुविधा नि:शुल्क रखी गई है.