सरायकेला जिला के कांड्रा पंचायत अंतर्गत हरिजन बस्ती में शुक्रवार को पानी को लेकर विवाद पैदा हो गया. स्थानीय दलित महिलाएं एक दूसरे से पानी को लेकर उलझ पड़ी. हालांकि मामले की जानकारी मिलते ही भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष रश्मि साहू मौके पर पहुंची और विवाद कर रही महिलाओं को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया. आपको बता दें, कि बस्ती में करीब 40 परिवार रहते हैं और पूरे बस्ती के लिए विभाग के द्वारा सिर्फ दो ही सार्वजनिक नल की व्यवस्था की गई है, वह भी क्षतिग्रस्त हैं. हालांकि दो साल पहले इन लोगों से पैसे लेकर घर- घर नल लगाने की बातें कही गई थी, लेकिन उनके अनुसार दलित होने की वजह से विभाग के लोगों ने उनके साथ छल किया है. आए दिन जिले में मौसम अपना तेवर दिखा रहा है.
पानी की किल्लत हर दिन बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के समाप्त होने के बाद भी मुख्यमंत्री ने तमाम राज्य वासियों से सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की है, लेकिन कांड्रा हरिजन बस्ती का माहौल कुछ और ही बयां करता नजर आया. हालांकि भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा ने अपने स्तर से विवाद सुलझाने का प्रयास किया है, लेकिन यह माहौल अब क्या रूप लेता है यह तो आने वाला वक्त बताएगा.
Exploring world