सरायकेला – खरसावां जिला के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 3 से होकर गुजरनेवाली सड़क जो इंडस्ट्रियल एरिया से होते हुए राजधानी रांची और पश्चिम बंगाल की ओर जाती है सतबोहनी के समीप गड्ढों में तब्दील हो चुका है. हर दिन गड्ढे में फंसकर राहगीर दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. बावजूद इसके नगर निगम प्रशासन का ध्यान इस तरफ नहीं जा रहा है. इसको लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी देखी जा रही है. बारिश के दिनों में जलजमाव से स्थिति और भी भयावह हो जाती है. इसको लेकर भारतीय जनतंत्र मोर्चा के जिला अध्यक्ष बुलेट सिंह ने श्रमदान से सड़क निर्माण कराए जाने की बात कही है. साथ ही ऐलान किया है कि नगर निगम के खिलाफ जोरदार आंदोलन चलाया जाएगा उन्होंने बताया कि नगर निगम प्रशासन कुंभकरण निद्रा में सोया हुआ है, और लोग गड्ढों में गिरकर घायल हो रहे हैं. रात के वक्त अंधेरे में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बारिश के दिनों में जल जमाव होने के कारण लोगों को गड्ढा नजर नहीं आता और वे दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं. वहीं स्थानीय लोगों ने भी नगर निगम प्रशासन के खिलाफ जोरदार विरोध जताया।
Exploring world