सरायकेला जिले के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में सीवरेज- ड्रेनेज परियोजना का काम डीपीआर में खामियों के कारण कई वार्डों में खटाई पड़ता नजर आने लगा है. गौरतलब है कि राज्य के मंत्री सह स्थानीय विधायक चम्पई सोरेन के संज्ञान में मामला जाते ही वे सक्रिय हुए और जिला प्रशासन को पूरे परियोजना के मॉनिटरिंग का जिम्मा सौंप दिया है.
उधर परियोजना के नियंत्रण की कमान मिलते ही जिले के उपायुक्त ने परियोना से जुड़े संवेदकों को निर्धारित मानकों के तहत परियोना के काम में तेजी लाने का निर्देश जारी कर दिया है. साथ ही पूरे निगम क्षेत्र में चल रहे कार्यों की समीक्षा भी कर रहे हैं. इधर लगातार उपायुक्त पूरे परियोजना की निगरानी भी कर रहे हैं इसको लेकर एक टीम भी गठित की है. वहीं उपायुक्त के एक्शन में आते ही संवेदक द्वारा काम में तेजी लाया गया है, जिसका असर भी दिखने लगा है. साथ ही डीपीआर की खामियां भी उजागर होने लगी है. कई वार्डों में जलापूर्ति के लिए जलमीनार और पाईपलाइन के लिए खोदे जानेवाले गड्ढों के लिए फॉरेस्ट क्लियरेंस नहीं होने के कारण विभागीय दांव फसने लगा है.
वार्ड चार में इसकी समस्या विशेष रूप से सामने आ रहे हैं. जहां संवेदक काम नहीं कर पा रहे. कारण फॉरेस्ट लैंड से क्लियरेंस नहीं मिलना बताया जा रहा है. उधर सीवरेज- ड्रेनेज और जलापूर्ति परियोजना से जुड़े संवेदकों ने डीपीआर में यहां फारेस्ट लैंड होने का जिक्र नहीं किए जाने की बात कही जा रही है.
एजेंसी की माने तो अभी चार से छः महीने का वक्त और लग सकता है. संवेदकों ने बताया कि वन विभाग की भूमि पर काम करने पर उन्हें विभागीय कार्रवाई और कानूनी दांव- पेंच का सामना करना पड़ रहा है. वहीं जिला स्तरीय जांच कमेटी की ओर से ऐसी समस्याओं से जिले के उपायुक्त को अवगत कराने की बात कही जा रही है. हालांकि ऐसे कई वार्ड हैं जहां इस तरह के पेंच परियोजना को खटाई में ला सकते हैं. अभी तो शुरुआत हुई है. लगभग साढ़े तीन सौ करोड़ की परियोजना को पूरा करने का समय बीत चुका है. पूरा नगर निगम क्षेत्र गड्ढों में तब्दील हो गया है. बरसात का मौसम शुरू हो गया है. अब देखना दिलचस्प होगा कि परियोजना कबतक धरातल पर उतरती है और कबतक रिइंस्टॉलेशन का काम पूरा होता है और लोगों को नारकीय जीवन से मुक्ति मिलती है. हालांकि निगम का चुनाव अब महज डेढ़ साल बच गए हैं ऐसे में जनता जिम्मेदारी किसकी तय करती है ये तो आनेवाला वक्त ही तय करेगा. हालांकि वार्ड 4 में वर्तमान और पूर्व पार्षद के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है और आरोप- प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है.
Exploring world