वर्षों पुरानी 7 सूत्री मांगों के समर्थन में शनिवार को बिजली कामगार यूनियन के कर्मचारियों ने पेन डाउन हड़ताल कर शनिवार को विद्युत अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया है. झारखंड बिजली कामगार यूनियन के बैनर तले कार्यकारी महामंत्री केएन सिंह के नेतृत्व में एसई दीपक कुमार को ज्ञापन सौंप चेतावनी दी है, कि अगर 10 जुलाई तक उनकी मांगों को नहीं मानी गई तो वे लोग बिजली- बत्ती गुल कर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले जाएंगे. जानकारी देते हुए कार्यकारी महामंत्री ने बताया, कि उनके महत्वपूर्ण मांगों में सभी फील्ड कर्मचारियों को तत्काल लंबित प्रोन्नति दी जाय, बरसात के पूर्व फील्ड कर्मचारियों को सभी प्रकार के सुरक्षा किट दी जाय, 2012 से लंबित स्वीकृत 152 घंटों का ओवरटाइम भत्ता दी जाय आदि सात सूत्री मांगों को पूरी की जाए. आज के पेन डाउन हड़ताल सह विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में जमशेदपुर सर्किल के सभी डिवीजन एवं सब डिवीजन के कर्मचारी नेता शामिल थे. जिसमें एके विश्वास, कय्यूम अंसारी, अगस्त गोप, अमजदुल हक, चंद्र किशोर पासवान, मुकुल कुमार, विनोद कुमार, राखी देवी, द्रोपदी पात्रो, तापस कुमार मंडल आदि शामिल थे.
Exploring world