गया: शहर के सिविल लाइन्स थाना क्षेत्र के टिल्हा महावीर स्थान मोहल्ला निवासी 45 वर्षीय रंजू कुमार विगत एक हफ्ते से अपने पांच वर्षीय पुत्र दर्शित कुमार के साथ लापता है. इसको लेकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
परिजन अपने स्तर से खोजबीन कर थक चुके हैं. थाना को भी सूचना दी गई है. परिजन पुलिस-प्रशासन से बार-बार दोनों की सकुशल वापसी के लिये गुहार लगा रहे हैं. विगत एक हफ्ते से लगातार आंसू बहा रही मां ने बच्चे और पति की बरामदगी के लिए 24 घंटे का अलख जला रखा है.
मां की आंखों से अविरल आंसू बह रहे हैं. इस संबंध में पीड़ित मां दीप्ति वर्मा ने रोते हुए बताया कि विगत 27 अगस्त की सुबह साढ़े 10 बजे उनके पति रंजू कुमार पुत्र दर्शित को बाइक से बाजार लेकर गए, लेकिन देर शाम तक दोनों वापस नहीं लौटे. इस बीच अपने स्तर से काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला. अगले दिन इसकी सूचना सिविल लाइन्स थाना को दी गई.
थाना ने आवेदन लेकर आवश्यक खोज करने का आश्वासन दिया, लेकिन आज एक हफ्ता बीतने को है, दोनों की कोई खोज खबर नहीं है. उन्होंने कहा, कि वे पहले भी बच्चे के साथ कई बार बाहर जाते थे, लेकिन कुछ देर बाद वापस लौट आते थे. लेकिन इस बार दोनों का अब तक कोई पता नहीं है. हम प्रशासन से मांग करते हैं, कि जल्द से जल्द हमारे बच्चे और पति को खोज कर लाए. वही दर्शित के मामा अमित वर्मा ने बताया, कि रंजू कुमार मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव का कार्य करते थे. कोरोना के कारण विगत 2 वर्षों से उनका कार्य बंद हो गया था. जिस कारण अक्सर वे मानसिक रूप से तनाव में रहते थे. धीरे-धीरे आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण उनकी मानसिक स्थिति भी बिगड़ती चली गई. इस बीच विगत 27 अगस्त को वे अपने बच्चे को लेकर घर से बाहर गए. फिर वापस नहीं लौटे. हमलोगों ने आवेदन देकर थाना को घटना की सारी जानकारी दी है. हम लोग पुलिस-प्रशासन से मांग करते हैं कि अविलंब दोनों को खोजकर वापस लाये. परिजनो का रो-रोकर बुरा हाल है. क्या करें, कुछ समझ में नहीं आ रहा. वहीं इस संबंध में सिविल लाइन्स थानाध्यक्ष अब्दुल गफ्फार ने मोबाइल पर बताया कि घटना की प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस अनुसंधान कर रही है. रंजू कुमार के मोबाइल का सीडीआर निकाला गया है. अंतिम लोकेशन गया शहर के डेल्हा थाना क्षेत्र में बताया जा रहा है. उसके बाद से मोबाइल बंद है. पुलिस जल्द ही दोनों को सकुशल वापस लाएगी.
देखें रिपोर्ट
गया से प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट