मैथेमेटिक्स में डिजीज मॉडल पर शोध कर रहे एनआईटी के मैथेमेटिक्स डिपार्टमेंट के एचओडी प्रोफेसर डॉ सुनील कुमार को इंटरनेशनल क्रेडेंटिंग एजेंसी क्लारिवेट ने यंग साइंटिस्ट अवार्ड से नवाजा है. जानकारी देते हुए डॉ सुनील ने बताया कि उन्हें कैंसर डिजीज पर 25 मैथेमेटिकल मॉडल शोध पत्र तैयार करने पर यह अवार्ड मिला है. उन्होंने बताया कि वर्तमान में कोविड पर कर मैथेमेटिकल मॉडल का शोध पत्र तैयार कर रहा हूं, उनके अंदर एनआईटी के 16 पीएचडी के छात्र भी शोध में लगे हैं. उन्होंने बताया कि यूएसए की क्रेडेंटिंग एजेंसी वेव ऑफ साइन क्लारिवेट एक अंतरराष्ट्रीय प्लेटफॉर्म है जिसके साइट पुलऑन पर दुनिया भर के इंस्टीट्यूट में शोध करने वाले शोधार्थी अपना शोध पत्र सम्मिट करते हैं. जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दौड़ पत्र का मूल्यांकन करती है. उन्होंने बताया कि उनका शोध मैथेमेटिक्स में डिजीज मॉडल पर आधारित है जो विश्व में फैल रही गंभीर बीमारियों के वैरिएशन का आंकलन करने का काम करती है. उन्होंने बताया कि मेरे शोध पत्र को डब्ल्यूएचओ ने भी अंगीकार किया है और शोध पर आधारित प्रोग्राम तैयार करने में जुटी है. उन्होंने बताया कि कोविड पर मैथेमेटिकल मॉडल पर शोध वे यूएई की अजमान यूनिवर्सिटी के साथ एग्रीमेंट कर कर रहे हैं.

