चांडिल/ Sumangal Kundu नीमडीह प्रखंड अंतर्गत झिमड़ी में छौ नृत्य दल के संचालक एवं आजसू पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता स्वर्गीय कामदेव प्रमाणिक के प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर प्रतिमा स्थापित किया गया. आजसू केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो ने स्वर्गीय कामदेव प्रमाणिक के प्रतिमा का अनावरण किया तथा श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक छौ नृत्य का हरेलाल महतो ने फीता काटकर शुभारंभ किया.
मौके पर हरेलाल महतो ने कहा कि कामदेव प्रमाणिक आजसू के समर्पित कार्यकर्ता थे. दो साल पहले ही पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया था और संगठन के प्रति समर्पित होकर काम कर रहे थे. उन्होंने कहा कि कामदेव प्रमाणिक के आकस्मिक निधन से आजसू को क्षति पहुंची है. हरेलाल महतो ने कहा कि राज्य सरकार झारखंड के सांस्कृतिक धरोहर छौ नृत्य तथा कलाकारों के संरक्षण के प्रति गंभीर नहीं है. हमारी संस्कृति विलुप्त होने जा रही हैं. राज्य सरकार का दायित्व है कि हमारे भाषा, संस्कृति, परंपरा के संरक्षण के लिए काम करें. इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य पद्दोलोचन महतो, शलावत महतो, बिजय महतो, सत्यवान महतो, शिवचरण महतो, प्रशांत सिंह आदित्यदेव, कार्तिक महतो, शरत महतो, लालटू प्रमाणिक, दुर्गाचरण प्रमाणिक, जागरू प्रमाणिक, सुबोध चंद्र महतो, दुखु महतो आदि मौजूद थे.