चांडिल: नीमडीह प्रखंड अंतर्गत घुटियाडीह गांव में मंगलवार को महान स्वतंत्रता सेनानी रघुनाथ महतो का 285वीं जयंती धूमधाम से मनायी गयी. घुटियाडीह स्थित रघुनाथ महतो के आदमकद प्रतिमा पर आजसू के वरीय नेताओं व कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया. इसमें पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस, आजसू केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो, जिलाध्यक्ष सचिन महतो, एसटी महासभा जिलाध्यक्ष दिनेश हांसदा, चंदन वर्मा, बैद्यनाथ महतो, लालमोहन गोराई, अमूल्य महतो, प्रखंड अध्यक्ष दुर्योधन गोप, गोपेश महतो, अरुण महतो समेत सैकड़ों की संख्या में आजसू के कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि दी.
इस अवसर पर वीर शहीद रघुनाथ महतो शांति समिति आदर्श ग्राम द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. झारखंड के प्रसिद्ध कलाकार जैक्शन- सिवानी एंड मीरा दास एवं शंकर तंतुबाई की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया.
अंधविश्वास भगाओ, गांव बचाओ: पद्मश्री छुटनी महतो
इस अवसर पर दर्शकों को संबोधित करते हुए पद्मश्री छुटनी महतो ने अंधविश्वास भगाओ- गांव बचाओ का नारा दिया. उन्होंने कहा कि डायन के नाम पर आज भी गांव में अंधविश्वास है, हमारी माताओं, बहनों को प्रताड़ित किया जाता है. इससे हमारे समाज का विकास अवरुद्ध हो रहा है.
शहीद रघुनाथ महतो के बलिदान से स्वतंत्रता की आग पूरे देशभर में फैली: रामचंद्र सहिस
इस अवसर पर पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस ने कहा कि रघुनाथ महतो जैसे वीर योद्धा विरले ही जन्म लेते हैं. उनके बलिदान से ही देशभर में स्वतंत्रता संग्राम की चिंगारी भड़की थी. उन्होंने कहा कि समाज के सभी वर्ग को रघुनाथ महतो के इतिहास को पढ़ने की जरूरत है. रघुनाथ महतो के वीरता और बलिदान के कारण ही आज हमलोग उनकी पूजा कर रहे हैं.
अंग्रेजी शासन के साथ शहीद रघुनाथ महतो ने लड़ाई लड़ी थी, हमें अपनी भाषा- संस्कृति के रक्षा की लड़ाई लड़नी होगी: हरेलाल महतो
दर्शकों को संबोधित करते हुए आजसू केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो ने कहा कि जिस तरह से शहीद रघुनाथ महतो ने अपना प्राण त्याग कर हमें आजादी दिलाई थी, उसी तरह हमें भी एकजुट होकर अपनी भाषा, संस्कृति को बचाने की लड़ाई लड़नी होगी. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में हमारे हक अधिकार को छीना जा रहा है. हमलोग अपने अधिकार से वंचित हो रहे हैं. इसके लिए हमें जोरदार लड़ाई लड़ने की जरूरत है. रघुनाथ महतो जैसे लड़ाकू योद्धाओं के जीवनी से हमें सीख लेने की जरूरत है.
इस अवसर पर आयोजन समिति की ओर से महिलाओं व बच्चों के बीच खेलकूद प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता आयोजित किया गया. इसमें शंख ध्वनि, उलू ध्वनि, मोमबत्ती जलाओ आदि प्रतियोगिता आयोजित किया गया. विजेताओं को अतिथियों द्वारा आकर्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इस मौके पर ग्रामप्रधान दीपक महतो, दिनेश महतो, बासुदेव महतो, जनमेजय महतो, कलोसोना महतो आदि मौजूद थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur