नीमडीह: सरायकेला जिले के नीमडीह थाना क्षेत्र की आदिवासी युवती के साथ घटित यौन शोषण के मामले को लेकर आदिवासी समाज की ओर से लगातार आक्रोश जताया जा रहा है. मांझी परगना महाल के सचिव श्यामल मार्डी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि नीमडीह की आदिवासी युवती के साथ यौन शोषण का आरोपी युवक रोहिन महतो झामुमो प्रखंड अध्यक्ष का चचेरा भाई है. वहीं, ईचागढ़ विधायक सविता महतो भी झामुमो से हैं और वह एक महिला है. घटना को प्रकाश में आए हुए तीन- चार दिन होने के बाद भी विधायक सविता महतो और झामुमो प्रखंड अध्यक्ष हरिदास महतो की चुप्पी दोहरे चरित्र का संकेत दे रही हैं.
इनके इस दोहरे चरित्र को आदिवासी समाज कतई बर्दाश्त नहीं करेगा झामुमो की सरकार है और उसी सत्ताधारी दल के लोगों द्वारा आदिवासी समाज के लोगों को प्रताड़ित किया जाना, समाज के लिए चिंताजनक है. श्यामल मार्डी ने कहा कि जब झामुमो प्रखंड अध्यक्ष के भाई पर यौन शोषण का आरोप लगा तो झामुमो विधायक और प्रखंड अध्यक्ष को स्वयं सामने आकर पीड़िता को न्याय दिलाने का पहल करना चाहिए था, लेकिन उन्होंने उल्टा पीड़िता को प्रताड़ित करने का प्रयास किया है. श्यामल मार्डी ने कहा कि नीमडीह पुलिस अविलंब आरोपी को गिरफ्तारी कर जेल भेजें, अन्यथा आदिवासी समाज के हजारों लोग सड़कों पर उतरेंगे. इस दौरान यदि किसी तरह की अप्रिय घटना घटती है तो उसका जिम्मेदार स्थानीय प्रशासन होगी.
*जानें क्या है पूरा मामला*
दरअसल सरायकेला – खरसवां जिले के झामुमो के नीमडीह प्रखंड अध्यक्ष हरिदास महतो के चचेरे भाई रोहिन महतो पर एक आदिवासी युवती के साथ यौन शोषण का आरोप लगा है. बताया जाता है कि आरोपी रोहिन महतो ने नीमडीह थाना क्षेत्र के ही एक आदिवासी युवती को शादी का झांसा देकर पहले प्रेम जाल में फंसाया, उसके बाद युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाया. लंबे समय तक शारीरिक संबंध बनाने के बाद भी आरोपी ने शादी नहीं किया. वहीं, पीड़िता अब सात महीने की गर्भवती हो चुकी हैं. पिछले कुछ महीनों से पीड़िता द्वारा आरोपी पर शादी का दबाव बनाया जा रहा था, लेकिन वह बार- बार शादी करने से इंकार करता रहा. जिसके बाद पीड़िता ने अपने परिवार के सदस्यों को आपबीती बताई. पीड़िता से पूरी जानकारी होने पर परिवार के सदस्यों ने आरोपी एवं उसके परिवार के सदस्यों से बातचीत करने का प्रयास किया था, लेकिन आरोपी तथा उसके परिजनों ने बातचीत करने से इंकार कर दिया. जिसके बाद पीड़िता ने नीमडीह थाने में रोहिन महतो के खिलाफ यौन शोषण का मामला दर्ज कराया है. नीमडीह पुलिस ने पीड़िता की शिकायत दर्ज कर लिया है. वहीं, न्यायालय में 164 का कलमबंद बयान दर्ज कराया है. न्यायालय के आदेश पर पीड़िता का मेडिकल जांच भी कराया जा चुका है, लेकिन आरोपी अबतक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, जिससे आदिवासी समुदाय के लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त हो गया है.