चांडिल: मंगलवार को संथाल समाज के युवाओं ने आदिवासी युवती के साथ हुए यौन शोषण को लेकर आक्रोश जताया. वहीं, नीमडीह के झामुमो प्रखंड अध्यक्ष हरिदास महतो के चचेरे भाई आरोपी रोहिन महतो की गिरफ्तारी की मांग की. प्रेस वार्ता आयोजित कर कहा गया कि आदिवासी युवती को शादी का झांसा देकर यौन शोषण का शिकार बनाया गया है और अब रोहिन महतो शादी करने से इंकार कर रहा है.
रामप्रसाद माझी ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि नीमडीह थाना में मामला दर्ज होने के बाद भी पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार नहीं करना आदिवासी समाज के लिए चिंताजनक है. आदिवासी समाज को न्याय चाहिए. उन्होंने कहा कि पीड़िता के गर्भवती होने के बाद परिजनों ने जब पूरी जानकारी होने पर रोहिन महतो तथा उसके परिवार से बात करने का प्रयास किया तो रोहिन महतो के साथ साथ उसके परिजनों एवं झामुमो प्रखंड अध्यक्ष ने भी पीड़िता के परिजनों से दुर्व्यवहार किया. थाने में शिकायत करने के बाद पीड़िता के परिजनों को तरह तरह की धमकी दी जा रही हैं. इन करतूतों को संथाल समाज बर्दाश्त नहीं करेगी. समाज के युवाओं ने कहा कि यदि 24 घंटे के भीतर नीमडीह पुलिस रोहिन महतो की गिरफ्तारी नहीं करती हैं तो सड़कों पर उतरने को बाध्य होंगे. प्रेस कांफ्रेंस में रामप्रसाद माझी, ललित हेम्ब्रम, संजय माझी, टीपु माझी, सनत हांसदा, पुटु माझी, पंचानन माझी, कुंकु मुर्मू, निर्मल सोरेन, कृष्ण मार्डी आदि उपस्थित थे.
जानें क्या है पूरा मामला
दरअसल सरायकेला- खरसवां जिले के झामुमो के नीमडीह प्रखंड अध्यक्ष हरिदास महतो के चचेरे भाई रोहिन महतो पर एक आदिवासी युवती के साथ यौन शोषण का आरोप लगा है. बताया जाता है कि आरोपी रोहिन महतो ने नीमडीह थाना क्षेत्र के ही एक आदिवासी युवती को शादी का झांसा देकर पहले प्रेम जाल में फंसाया. उसके बाद युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाया. लंबे समय तक शारीरिक संबंध बनाने के बाद भी आरोपी ने शादी नहीं किया. वहीं, पीड़िता अब सात महीने की गर्भवती हो चुकी हैं. पिछले कुछ महीनों से पीड़िता द्वारा आरोपी पर शादी का दबाव बनाया जा रहा था, लेकिन वह बार- बार शादी करने से इंकार किया. जिसके बाद पीड़िता ने अपने परिवार के सदस्यों को आपबीती बताई. पीड़िता से पूरी जानकारी होने पर परिवार के सदस्यों ने आरोपी एवं उसके परिवार के सदस्यों से बातचीत करने का प्रयास किया था, लेकिन आरोपी तथा उसके परिजनों ने बातचीत करने से इंकार कर दिया. जिसके बाद पीड़िता ने नीमडीह थाने में रोहिन महतो के खिलाफ यौन शोषण का मामला दर्ज कराया है. नीमडीह पुलिस ने पीड़िता की शिकायत दर्ज कर लिया है. वहीं, न्यायालय में 164 का कलमबंद बयान दर्ज कराया है. न्यायालय के आदेश पर पीड़िता का मेडिकल जांच भी कराया गया, लेकिन आरोपी अबतक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, जिससे आदिवासी समुदाय के लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त हो गया है.
Exploring world