चांडिल (अफ़रोज़ मल्लिक) सरायकेला- खरसावां जिला के नीमडीह प्रखंड के बाली डूंगरी मैदान में दो वर्ष बाद पुनः रावण दहन सह सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भव्य आतिशबाजी का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम में रंग डालने पहुंचे खरसावां के उदलखाम से अपने दल- बल के साथ सांस्कृतिक झूमुर संगीत सम्राट संतोष महतो के मां शक्ति की वंदना के उपरांत कार्यक्रम का शुरुआत हुआ. झुमूर सम्राट संतोष महतो पिछले कई सालों से इस कार्यक्रम में पहुंचकर दर्शको को झूमाते आए हैं. मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस और आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव सह जन सेवा ही लक्ष्य के संस्थापक हरेलाल महतो मौजूद रहे.
देखें video –
बता दें कि कोरोना महामारी के कारण पिछले दो वर्षो से कार्यक्रम स्थगित था, पुनः 2022 में कार्यक्रम को लेकर सैकड़ो मेला के सदस्यों ने मिलकर कर मेला को सफल बनाया. इस मेला के आयोजन से क्षेत्र के दर्शको में काफी उत्साह देखा गया. मेला में जनसैलाब के बीच शांति स्थापित करने नीमडीह पुलिस के पदाधिकारी व जवान उपस्थित थे. मेला में झारखंड और पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा. साथ ही भव्य रावण दहन एवं भव्य आतिशबाजी के लिए पश्चिम बंगाल से कलाकार पहुंचे. कार्यक्रम में जमशेदपुर, चांडिल, ईचागढ़, कुकड़ू, नीमडीह सहित पश्चिम बंगाल के बलरामपुर, बाघमुंडी से करीब 10 हजार लोगो से अधिक लोग पहुंचे. मौके पर झिमड़ी मुखिया सरस्वती सिंह, परगामा मुखिया लालू माझी, दोनो पंचायत समिति सदस्य पद्दालोचन महतो, बुधनी सिंह मुंडा, करम चंद्र महतो, समाजसेवी प्रभात कुमार महतो, सुबोध महतो, देवेन सिंह, सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे.