नीमडीह/ Ajay Mahato : शुक्रवार को नीमडीह प्रखंड के झिमरी स्थित सोनाडुंगरी परिसर में क्रांतिवीर वीर शहीद रघुनाथ महतो मूर्ति स्थापना संकल्प समिति की ओर से महानायक क्रांतिवीर वीर शहीद रघुनाथ महतो की 246 वीं शहादत दिवस मनाया गया. इस दौरान वीर शहीद रघुनाथ महतो की आदमकद 6 फीट की मूर्ति स्थापित कर श्रद्धांजलि दी गई. मूर्ति का अनावरण मुख्य अतिथि आदिवासी कुड़मी समाज के मुलखूंटी मूल मानता अजीत प्रसाद महतो के द्वारा किया गया.
मौके पर अजीत प्रसाद महतो ने कहा कि यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है. ऐसे वीर योद्धाओं का मूर्ति स्थापित करने का मौका मिला. क्रांतिवीर शहीद रघुनाथ महतो के जीवन आदर्श सभी देशवासियों के लिए एक प्रेरणादायक है. भले ही आज के इतिहासकारों ने इनके जीवन आदर्श को अपने पन्ने में बहुत कम जगह दिया है. परंतु आगे चलकर इनके क्रांति, वीरता एवं आदर्श जीवन को स्वर्ण अक्षरों में लिखी जाएगी.
उन्होंने कहा कि इन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ प्रथम संगठित जन विद्रोह चुआड़ विद्रोह किया था. अंग्रेजों का सर्वप्रथम सशक्त विरोध क्रांतिवीर रघुनाथ महतो के नेतृत्व में 1769 को प्रारंभ हुआ था. क्रांतिवीर रघुनाथ महतो इस आंदोलन को सशक्त व नेतृत्व करने में सक्षम थे. 5 अप्रैल 1778 महानायक क्रांतिवीर और इनके सहयोगियों के लिए दुर्भाग्य का दिन साबित हुआ.
कार्यक्रम का समापन झूमर गायक भोलानाथ महतो,झूमर कवि शिल्पि गोविन्दलाल महतो एवं समूहों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति देकर दर्शकों को सम्मोहित किया.इस कार्यक्रम में आदिवासी कुड़मी समाज के केंद्रीय अध्यक्ष शशांक शेखर महतो,केंद्रीय उपाध्यक्ष डॉ सुजीत कुमार महतो,हरेलाल महतो,हरमोहन महतो,काकोली महतो गुणधाम मुतरुआर,अशोक पुनरिआर ,प्रभात कुमार महतो समेत अन्य मौजूद थे.