चांडिल/ Sumangal Kundu सरायकेला- खरसावां जिला के नीमडीह थाना अंतर्गत पितकी रेलवे फाटक के समीप बुधवार की दोपहर करीब 1:00 बजे के आसपास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार व्यक्ति की घटना स्थल पर मौत हो गई. मृतक की पहचान नीमडीह थाना क्षेत्र के होदागोड़ा गांव निवासी सतीश महतो (58) के रूप में हुई है.


मिली जानकारी के अनुसार सतीश महतो मोटर साइकिल से चांडिल की ओर आ रहा था. तभी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों की हुजूम उमड़ पड़ी. स्थानीय लोगों ने जर्जर सड़क की मरम्मती, तीन टाइम सड़क पर पानी छिड़काव करने, तेज रफ्तार हाईवा व टिप टेलर पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर टाटा- पुरुलिया एनएच 32 सड़क को बाधित कर दिया. वहीं घटना की खबर सुनते ही नीमडीह पुलिस घटनास्थल पहुंची व स्थानीय लोगों को शांत कराने में जुट गई. खबर लिखे जाने तक स्थानीय लोगों ने मृतक के शव को उठाने नहीं दिया और एनएच 32 को जाम कर रखा है.
