नीमडीह: मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना से स्वीकृत नीमडीह व कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र में 7 सड़को का भूमिपूजन और शिलान्यास सोमवार को विधायक सविता महतो ने विधिवत रुप से शिलापट्ट का अनावरण कर किया. इस दौरान विधायक सविता महतो ने कहा कि 13 करोड़ 69 लाख 20 हाजार 2 सौ रुपये की लागत से 25 किमी सड़क के सुदृढ़ीकरण कार्य होगा.
उन्होंने कहा नीमडीह प्रखंड क्षेत्र के पितकी रेलवे गेट से कुशपुतुल तक 5.3 किमी, जामडीह रेलवे क्रॉसिंग से सिरका तक 2. 7 किमी, एनएच- 32 बारेदा रोड से माकुला तक 3.9 किमी, हुंडरु पाथरडीह पीडब्लूडी रोड से लाकड़ी तक 6.2 किमी, रामनगर बांदु रोड से पुरियारा मोड़ पीडब्लूडी रोड तक 2.4 किमी, बांदु से पाड़कीडीह तक 0.8 किमी व कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र के हेंसालोंग से ओड़ीया तक 2.62 किमी सड़क सुदृढ़ीकरण कार्य का भूमि पूजन किया गया.
उन्होंने कहा सड़क का निर्माण होने से ग्रामीणों को यातायात में सुविधा होगी. उन्होंने सड़क निर्माण करने वाले संवेदक को सड़क का निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण व ससमय करने का निर्देश दिया. इस अवसर पर झामुमो नेता ओम प्रकाश लायेक, झामुमो केंद्रीय सदस्य चारुचांद किस्कु, काबलु महतो, धरमु गोप, बिशाल गोप, प्रखंड अध्यक्ष हरिदास महतो, हरे कृष्ण सिंह सरदार, सचिन गोप,शंकर सिंह सरदार, टिंकू महतो, पोद्दो सिंह, पतित दास, बनमाली सिंह समेत काफी संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष व झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे.