नीमडीह: सरायकेला जिला के नीमडीह प्रखंड अंतर्गत रामनगर गांव में ईचागढ़ विधायक सविता महतो ने रामनगर व डूंगरीकल में दो 25 केवीए ट्रांसफार्मर का विधिवत उद्घाटन फीता काटकर किया.
इस दौरान विधायक ने कहा विगत दिनों दोनों 19 केवीए का ट्रांसफार्मर अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया था. जिससे दोनों गांव में अंधेरा छाया हुआ था. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी मुझे दी थी इस पर पहल करते हुए आज दोनों गांव में नया ट्रांसफार्मर लगाया गया जिससे दोनों गांव में बिजली बहाल हुई. वही दोनों गांव में बिजली आने से ग्रामीणों ने विधायक के प्रति आभार प्रकट किया. इसी क्रम में विधायक सविता महतो रामनगर व पाथरडीह गांव में अखंड हरिनाम संकीर्तन में शामिल हुईं. मौके पर केंद्रीय सदस्य काबलू महतो, प्रखंड अध्यक्ष हरिदास महतो, हरे कृष्ण सिंह सरदार, टिंकू महतो, लंबोदर महतो, पोद्दो सिंह, बनमाली कुम्हार, राज कुमार कुम्हार आदि काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.