ईचागढ़: सरायकेला- खरसावां जिला के कुकड़ू व नीमडीह क्षेत्र के एकमात्र कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय नीमडीह में है. जहां से कई छात्राएं वार्डन पर मनमानी का आरोप लगाते हुए सोमवार को विद्यालय छोड़ अपने- अपने अभिभावकों संग घर चली गई हैं.
विद्यालय के वार्डन पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए 109 अभिभावकों का हस्ताक्षर युक्त मांगपत्र नीमडीह के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को सौंपते हुए समस्या के समाधान की मांग की गयी है. पत्र में लिखा गया है, कि विद्यालय में पिछले कई दिनों से छात्राओं को विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
बताया गया कि समय पर नहाने के लिए पानी नहीं मिलता है. भोजन भी सही ढंग से समय पर नहीं मिलता है, गर्मी में पंखा चलाने के लिए वार्डन द्वारा मना किया जाता है. पत्र के माध्यम से केजीबी कुकड़ू के अध्यक्ष सुभाष चंद्र महतो व अभिभावक संदिप कुमार महतो ने बताया कि वार्डन द्वारा बच्चियों के साथ मनमानी किया जाता है. समय पर छात्रावास में भोजन, पानी, नहाने व पंखे का इस्तेमाल नही करने दिया जाता है. दो प्रखंडों में एक केजीवी होने के कारण यहां छात्राओं की संख्या अधिक है. भीषण गर्मी के कारण पानी की विकट समस्या उत्पन्न होने लगी है. इधर पानी की किल्लत के कारण सोमवार को कई छात्राएं छुट्टी लेकर घर चल गई. ज्ञापन में कर्ण महतो, संजय महतो, चंदना महतो, शंभु सिंह मुंडा, कृपा सिंधु कर्मकार आदि का हस्ताक्षर है.