चांडिल/ Sumangal Kundu नीमडीह प्रखंड मुख्यालय के रघुनाथपुर में झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति के बैनर तले 60/ 40 नियोजन नीति के विरोध में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मंत्री आलमगीर आलम, मंत्री बन्ना गुप्ता व मंत्री चंपई सोरेन की नीमडीह मोड़ से शवयात्रा निकाली गई और रघुनाथपुर मोड़ में पुतला दहन किया गया.
शवयात्रा में आंदोलनकारियों ने “60- 40 नियोजन नीति नहीं चलेगा, मुख्यमंत्री होश में आओ, झारखंड सरकार हाय हाय” आदि नारे लगाए गए.
इस दौरान कार्यक्रम को कोल्हान शेरनी क्रांतिकारी बेबी महतो ने संबोधित करते हुए कहा कि कहते हैं कि पुलिस वाले हमारे रक्षक है, लेकिन पुलिस वाले हमारे नहीं सरकार के रक्षक है. हमारे रक्षक होते तो विधान सभा घेराव के दिन झारखंडी बच्चों को बेरहमी से नहीं पीटते, हाथ नहीं तोड़ते. क्या वे बच्चे पुलिस या सेना में भर्ती हो सकते हैं. बेबी महतो ने कहा कि बिहार से आकर बन्ना गुप्ता झारखंड में राज चलाना चाहते हैं, उनका झारखंडी विरोधी नीति नहीं चलने दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि सुनो झारखंड के मंत्रियों हम झारखंडी सहन करना जानते हैं तो हम आपको उखाड़ कर फेंकने का हिम्मत भी रखते हैं. अगर आप हमारे उपर हथियार उठाएंगे तो हम भी कलम छोड़कर तीर- धनुष उठाएंगे. सरकार हमारे उपर झूठा प्राथमिकी दर्ज किया है. हम झारखंडी छात्र- छात्राएं अपने हक अधिकार के लिए शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे हैं. जब तक हमें अपना अधिकार नहीं मिल जाता है आंदोलन जारी रहेगा.
उन्होंने कहा कि हमारा जो अधिकार है, छीनकर, मार कर, काट कर लेंगे लेकिन दूसरे के अधिकार की तरफ नजर उठाकर भी नहीं देखेंगे. 60- 40 नियोजन नीति लागू किया गया तो यहां के मूल निवासियों का पहचान ही मिट जायेगा. उन्होंने कहा कि सब राज्य का अपना स्थानीय नीति, नियोजन नीति है तो झारखंड में क्यों नहीं है. झारखंड क्या बाबा का ढाबा है जो दूसरे प्रदेश से आकर लोग यहां स्थानीय बन जायेगा. ऐसा नहीं होने दिया जायेगा. मंत्री लोग झारखंड को अपना दहेज में लेकर नहीं आया है जो उन लोगों का मनमानी चलने दिया जायेगा. झारखंड सिर्फ झारखंडियों का है. यहां बाहरियों का राज नहीं चलने दिया जायेगा. बेबी महतो ने कहा कि सरकार हमें कॉपी कलम छुड़वाकर हथियार उठाने के लिए विवश न करें. हेमंत सोरेन ने रघुवर सरकार के कार्यकाल में वादा किया था कि हमारी सरकार बनी तो स्थानीय नीति लागू करेंगे, 90- 10 का नियोजन नीति लागू करेंगे, तो कहां गया हेमंत सोरेन का वादा. उन्होंने कहा कि अगर हेमंत सरकार खतियान आधारित स्थानीय नीति और 90- 10 का नियोजन नीति लागू नहीं करती है तो 2024 के चुनाव में इस सरकार को उखाड़ फेंकना होगा. इस अवसर पर काफी संख्या में छात्र- छात्राएं व महिला- पुरुष उपस्थित थे.
video–