चांडिल/ Sumangal Kundu अनुमंडल क्षेत्र के नीमडीह प्रखण्ड अंतर्गत केतूंगा पंचायत के पाथरडीह (तेंतलो) हरिमंदिर प्रांगण में तीन दिवसीय सार्वजनिक श्री श्री अखंड हरिनाम संकीर्तन महायज्ञ का आयोजन किया गया.


आज जागरण महारात्रि में श्रद्धालु की भीड़ उमड़ेगी. आठ अप्रैल को घुलट एब राखाल भोग का आयोजन किया गया है. तीन दिवसीय हरिनाम संकीर्तन में छ: कीर्तन मंडली शामिल हो रहे हैं. जिसमें आनंद दास गोस्वामी आड़षा पुरुलिया, भीम दास गोस्वामी ईचागढ़, सरायकेला, दीपक दास गोस्वामी कोटशिला पुरुलिया, कांचन दास गोस्वामी श्यामपुर कोटशिला पुरुलिया , नित्यानंद दास गोस्वामी घाटबेड़ा, पुरुलिया, तुलसी दास गोस्वामी पाथरडीह, नीमडीह सरायकेला कीर्तन संप्रदाय ने भाग लिया है.
दलमा की तराई में बसे विभिन्न पंचायत के ग्रामीण श्रद्धालु काफी संख्या में मंदिर प्रांगण पहुंचकर अपने आपको पुण्य के भागी मान रहे है. इस संकीर्तन महायज्ञ में शुक्रवार को नारायण आईटीआई लुपुंगडीह चांडिल के चेयरमैन डॉ जटा शंकर पांडे, शांति राम महतो, एडवोकेट निखिल कुमार, हरि साहू आदि उपस्थित रहे.

Reporter for Industrial Area Adityapur