नीमडीह: प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2021- 22 में स्वीकृति नीमडीह प्रखंड के केतुंगा से सांगिरा तक 2.4 किमी, एन एच 32 से तनकोचा तक 3.8 किमी व एन एच 32 सामानपुर रोड से फरेंगा तक 2.6 किमी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास शनिवार को सांसद संजय सेठ व विधायक सविता महतो ने विधिवत रूप से शिलापट्ट अनावरण कर किया.

तीनों सड़क का निर्माण करीब दो करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा. सविता महतो ने कहा ग्रामीणों की मांग पर तीनों सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. विधायक ने सड़क निर्माण करने वाले संवेदन को सड़क का निर्माण कार्य गुणवत्ता पूर्ण व ससमय करने का निर्देश दिया. वही नए सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास होने से ग्रामीणों में हर्ष का माहौल है.
मौके पर केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, नीमडीह थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता, प्रखंड अध्यक्ष हरिदास महतो, हरे कृष्ण सिंह सरदार, पटल महतो, नीलकमल महतो, संकर सिंह सरदार, सचिन गोप, सचिन महतो, हरि महतो, समेत काफी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता व ग्रामीण जनता उपस्थित थे.

Exploring world