चांडिल: अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत नीमडीह प्रखंड के चिंगरा , कांदला, सीमा, गुंडा में जंगली हाथियों का आतंक बढ़ता जा रहा है. शाम ढलते ही हाथी भोजन की तलाश में गांव में धावा बोल देते हैं, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.


विज्ञापन
ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग की कार्यशैली से हाथियों का आतंक बढ़ रहा है. वन विभाग के अधिकारी हाथियों को नियंत्रित करने में असफल साबित हो रहे हैं. ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की है कि हाथियों को नियंत्रित करने के लिए जल्द से जल्द कदम उठाए जाएं. हाथियों के आतंक से ग्रामीणों की जान- माल को खतरा बढ़ गया है. ग्रामीण रात में सो नहीं पा रहे हैं और दिन में खेतों में काम करने से डर रहे हैं. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि हाथियों के आतंक से बचाव के लिए जल्द से जल्द उपाय किए जाएं.

विज्ञापन