नीमडीह: देश में शिक्षा को मजबूती देने के लिए जहां नई शिक्षा नीति लागू किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर कई ऐसे बड़े विद्यालय हैं, जिनका निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, मगर विभागीय लापरवाही कहें या सियासी उलझन वैसे विद्यालयों का संचालन शुरू नहीं हो रहा है. सबसे बड़ी चिंता वैसे भवनों के सुरक्षा को लेकर है.
दरअसल सरायकेला- खरसावां जिला के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के नीमडीह प्रखंड के झिमड़ी पंचायत में करोड़ों रुपए की लागत से बना एकलव्य विद्यालय उद्घाटन की बाट जोह रहा है. इस नवनिर्मित विद्यालय भवन की सुरक्षा भगवान भरोसे है. साल 2020 में ही इस विद्यालय का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, मगर अबतक इस विद्यालय के संचालन की स्वीकृति नहीं मिली है. उक्त भवन के देखरेख को लेकर तीन गार्ड तैनात किए गए हैं, मगर वे कब आते हैं और कब जाते हैं इसकी जानकारी किसी को नहीं है. ग्रामीणों का कहना है कि यदि विद्यालय में चोरी होती है, तो पुलिस उन्हें परेशान करेगी. समय पर स्कूल खुल जाता तो अबतक सैकड़ों बच्चों का भविष्य संवर जाता.
पंचायत समिति सदस्य पदमलोचन महतो ने जानकारी देते हुए बताया पिछले दो दिनों से सुरक्षा गार्ड के विद्यालय परिसर में नहीं होने की सूचना प्राप्त हुई थी. जिसे लेकर आज विद्यालय परिसर का निरीक्षण करने आए तो सुरक्षा गार्ड तैनात नही मिला. विभाग इसपर ध्यान दे. उन्होंने मांग किया कि जल्द से जल्द विद्यालय का संचालन शुरू किया जाए.