चांडिल: वन प्रमंडल क्षेत्र के नीमडीह थाना क्षेत्र के आण्डा गांव में बीती रात कुएं में एक जंगली हाथी का बच्चा गिर गया. उसे निकालने के लिए वन विभाग द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है. कुंआ में गिरे हाथी मादा बच्चा है. वन विभाग की टीम द्वारा जेसीबी मशीन की मदद से कुंआ के बगल में मिट्टी को काटकर रास्ता बनाने का काम किया जा रहा है. हालांकि, कतिपय वेबसाइटों पर सुबह से चल रही भ्रामक खबरों के कारण वन विभाग के अधिकारी परेशान हैं. विभिन्न खबरों में बताया गया है कि एलिफेंट ड्राइव के दौरान बच्चा हाथी कुंआ में गिरा है, जबकि यहां ऐसा नहीं है.
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात नौ बजे तकरीबन 16- 18 की संख्या में हाथियों का झुंड आण्डा गांव में प्रवेश किया था. हाथियों को भगाने के लिए ग्रामीणों ने मशाल, टॉर्च व पटाखे का उपयोग किया. हाथियों को गांव से दूर भगाने में ग्रामीण सफल रहे लेकिन भागने के दौरान ही एक बच्चा मादा हाथी कुंआ में गिर गई. रात करीब 10 बजे उक्त हाथी कुंआ में गिरने के कारण घायल हो चुकी हैं, जो दर्द से रातभर चिंघाड़ती रही. ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को घटना की जानकारी देने के बाद भौर तीन बजे रेस्क्यू टीम आण्डा गांव पहुंची और हाथी को निकालने की जुगत में जुट गई हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन में पहुंचे चांडिल रेंजर मैनेजर मिर्धा ने बताया कि बीती रात को सूचना मिलने के बाद ही वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है. यहां दो जेसीबी मशीन से कुंआ के बगल से मिट्टी को काटकर हाथी को निकालने का रास्ता तैयार किया जा रहा है. हाथी को निकालने के बाद उसका इलाज करवाया जाएगा. उन्होंने बताया कि कुंआ के चारों ओर काफी झाड़ियां थी, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि हाथी को कुंआ होने का आभास नहीं हुआ. इधर, हाथी का बच्चा कुंआ में गिरने की खबर पूरे नीमडीह में फैल गई हैं, जिसके चलते हाथी को देखने के लिए लोगों भीड़ उमड़ रही हैं.