नीमडीह: सरायकेला- खरसावां जिला के कुकड़ु प्रखंड क्षेत्र के सिंदुर पुर गांव के ग्रामीणों ने दो मवेशियों की हत्या करने के मामले में एक व्यक्ति को पकड़कर नीमडीह पुलिस को सौंप दिया है, जबकि दो तस्कर भागने में सफल रहे.
वहीं ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस की मौजूदगी में पोस्टमार्टम के बाद दोनों हत्या किए मवेशियों को वहीं दफनाया गया. पुलिस अन्य तीन लोगों को भी हिरासत में लेकर पुछताछ कर रही है. वहीं इस घटना से ग्रामीण काफी आक्रोशित हैं. उधर ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए तिरूलडीह व नीमडीह पुलिस ने गांव में गश्ती तेज कर दी है. बताया जा रहा है कि करीब तीन महीने पहले भी प्रतिबंधित मांस का मामला नीमडीह थाना में आया था. जुलाई माह में भी नीमडीह थाना के तनकोचा में प्रतिबंधित मवेशी हत्या के मामले में विहिप, बजरंग दल ने विरोध प्रदर्शन किया था. वहीं मुखिया लालू मांझी व पंसस पद्मलोचन महतो ने कहा कि कुछ मांस तस्करों द्वारा प्रतिबंधित मवेशियों की हत्या कर बाहर सप्लाई किया जाता है. उन्होंने कहा कि प्रति बुधवार को मवेशियों की हत्या कर प्रतिबंधित मांस की तस्करी की जाती है. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों द्वारा बुधवार को पशु तस्करों को घेरा गया, जिसमें एक व्यक्ति ईचागढ़ थाना क्षेत्र के छोटा आमड़ा निवासी सोनाराम मांझी बता रहा है. उसे पुलिस को सौंप दिया है. हालांकि इस संबंध में पुलिस किसी भी तरह की प्रतिक्रिया देने से बचती रही. मामले की सूचना पर विश्व हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष राजु चौधरी, जिला मंत्री अजय मिश्रा, संगठन मंत्री मिथलेश महतो, भाजयुमो जिला मीडिया प्रभारी आकाश महतो भी नीमडीह थाना पहुंचे व मामले में संलिप्त अन्य तस्करों को गिरफ्तार करने की मांग की.