नीमडीह (विद्युत महतो) सरायकेला- खरसावां जिला के कुकड़ू प्रखंड अंतर्गत पारगामा पंचायत के हाईतिरुल काशीडीह में हिन्दू एकता मंच एवं ग्रामीणों ने बैठक कर गौ हत्यारे के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर गुस्से का इजहार किया.
बैठक में घटना के चार दिन बीतने के बाद भी गौ हत्या के खिलाफ नीमडीह पुलिस की निष्क्रियता से आक्रोशित हिन्दू एकता मंच एवं ग्रामीणों ने आंदोलन करने की रणनीति बनाई. वहीं पूर्व पंचायत समिति सदस्य मनोरंजन सिंह सरदार ने कहा कि हाईतिरूल में गौ हत्या की घटना को लेकर नीमडीह थाना पुलिस द्वारा अभी तक न जांच किया गया और न ही किसी तरह की कारवाई की गई. उन्होंने कहा कि किसी के दबाव में पुलिस गौ हत्या के मामले में चुप्पी साधे हुए हैं, जिससे आस- पास के ग्रामीणों में आक्रोश है.
उन्होंने कहा कि ऐसे में इस तरह का जघन्य कार्य करने वालों का मन बढ़ जाएगा. बैठक में हिन्दू एकता मंच द्वारा एसडीपीओ कार्यालय चांडिल में ज्ञापन सौंपने व धरना- प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया. मौके पर भाजपा प्रखंड अध्यक्ष भरत चन्द्र महतो, मुखिया मंजित सिंह मुंडा, महेंद्र सिंह मुण्डा, ग्राम प्रधान सुकेन महतो, बुद्धेश्वर महतो, सुमन मुखर्जी, गुरूदास सेन, शशांकर महतो, रामचंद्र रामपद, सुबोध, विभीषण महतो सहित हिन्दू एकता मंच के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur