नीमडीह: सरायकेला- खरसवां जिले के नीमडीह प्रखंड अंतर्गत टेंगाडीह गांव में में लघु सिंचाई विभाग सरायकेला प्रमंडल निधि से अमृत सरोवर तालाब का निर्माण किया जाएगा. शनिवार को उक्त योजना का शिलान्यास मुखिया, पंचायत समिति सदस्य समेत क्षेत्र के प्रतिनिधियों ने किया.
इस अवसर पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों व नेताओं विधिवत पूजा करके योजना का शिलान्यास किया. मौके पर बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष हरेकृष्ण सिंह सरदार ने बताया कि DMFT योजना से अमृत सरोवर तालाब का निर्माण किया जाएगा. 15 लाख 35 हजार 450 रुपये की लागत से उक्त तालाब का निर्माण किया जाएगा. उक्त तालाब के निर्माण होने से टेंगाडीह गांव के ग्रामीणों व महिलाओं को काफी सुविधा होगी.
उन्होंने बताया कि इस तालाब से किसानों को भी सिंचाई में सुविधा होगी. तालाब में ग्रामीण मछली व बतख पालन करके स्वरोजगार योजना से भी जुड़ सकते हैं. शिलान्यास समारोह में टेंगाडीह पंचायत के मुखिया अर्जुन सिंह, पंचायत समिति सदस्य शंभु सिंह, उपमुखिया फणी भूषण सिंह सरदार, सांसद प्रतिनिधि मदन सिंह सरदार, नीमडीह प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष हरेकृष्ण सिंह सरदार, चालियामा मुखिया प्रतिनिधि बासुदेव सिंह, वार्ड सदस्य लक्ष्मी सिंह सरदार, दिशा सदस्य भोला सिंह, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष हरिदास महतो, कालीपद गोप, उत्तम दास, निर्मल गांगुली, सुमित्रा सिंह, बैधनाथ सिंह, भीम सिंह, खिरोद सिंह, सचिन महतो, ओमप्रकाश महतो आदि मौजूद थे.