नीमडीह/ Sumangal Kundu (Kebu) प्रखंड के रघुनाथपुर में समाजसेवी अमूल्य महतो के नेतृत्व में आजसू पार्टी का मिलन समारोह आयोजित हुआ. कार्यक्रम में पार्टी के पदाधिकारी एवं प्रबुद्ध नागरिक शामिल हुए. इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आजसू के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो ने मिलन समारोह को संबोधित किया. हरेलाल महतो ने कहा कि जिस ईचागढ़ विधानसभा की पहचान सोनार पातकुम से होती थी, वह आज बेरोजगारी, प्रदूषण, हाथी, अशिक्षा, खराब सड़कों के रूप में जाना जाता है. 35 वर्ष पहले ऐसी स्थिति नहीं थी. उन्होंने कहा कि ईचागढ़ की दिशा और दशा को बदलने का सही समय आया है. हम सभी लोगों को एकजुट होकर ईचागढ़ विधानसभा के विकास के लिए काम करने की जरूरत है.
हरेलाल महतो ने कहा कि जनता के सहयोग से ईचागढ़ को आदर्श विधानसभा के रूप में पहचान दिलाने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि उनका सपना है कि ने वाले समय में विधानसभा बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिले, बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले, महिलाओं को सम्मान मिले, गरीबों को मुफ्त में बेजतर इलाज की सुविधा उपलब्ध हो. हरेलाल महतो ने कहा कि वह ईचागढ़ विधानसभा के जनता की सेवा में अपना जीवन समर्पित कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि आजसू पार्टी ने संघर्ष करके अलग राज्य हासिल किया है. जिन उद्देश्य को लेकर आजसू ने लड़ाई लड़ी थी, वह उद्देश्य आज भी पूरा नहीं हो पाया है. आजसू एक खुशहाल और विकसित राज्य की कल्पना को लेकर राजनीति करती हैं.
मिलन समारोह में नीमडीह जिला परिषद सदस्य असित सिंह पात्र, नीमडीह प्रखंड अध्यक्ष दिगंबर सिंह सरदार, अमूल्य महतो, बैधनाथ महतो, स्नेहलता महतो, सुलोचना प्रमाणिक, अरुण महतो, गौतम सिंह पात्र, रमापति महतो, श्यामल महतो, राजाराम महतो, परशुराम गोराई, आलोक कुमार, रवि महतो, मिथून पांडे, शंभु सिंह आदि उपस्थित थे.