नीमडीह: आदिवासी युवती के साथ यौन शोषण कर गर्भवती करने के आरोपी रोहिन महतो की गिरफ्तारी की मांग को लेकर चौतरफा घिरी नीमडीह पुलिस ने अंततः गुरुवार को आरोपी झामुमो प्रखंड अध्यक्ष के चचेरे भाई रोहिन महतो को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
इससे पूर्व गुरुवार को सैकड़ों की संख्या में संथाल समाज की महिला- पुरूष ने चांडिल अनुमंडल कार्यालय के समक्ष आरोपी के गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन करने वालों ने विधायक सविता महतो हाय- हाय, पुलिस प्रशासन हाय- हाय, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष हरिदास महतो हाय- हाय इत्यादि नारे लगाए.
देखें video
इस दौरान पीड़िता के भाई ने कहा कि बीते 11 सितंबर को नीमडीह थाना में रोहिन महतो के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया. रोहिन महतो नीमडीह झामुमो प्रखंड अध्यक्ष हरिदास महतो का भाई है. वहीं, विधायक सविता महतो भी झामुमो पार्टी से ही है, लेकिन घटना को प्रकाश में आए चार- पांच दिन बीत जाने के बाद भी विधायक और प्रखंड अध्यक्ष ने पीड़िता की सुध लेना जरूरी नहीं समझा. विधायक और प्रखंड अध्यक्ष ने आरोपी के गिरफ्तारी में किसी तरह का सहयोग नहीं किया. न ही पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर गंभीर है. यहां अनुमंडल कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करने के बाद आदिवासी समाज के लोगों ने एसडीपीओ संजय सिंह से मुलाकात की और ज्ञापन दिया. जिसपर एसडीपीओ संजय सिंह ने आदिवासियों के ज्ञापन को लेने से इंकार किया और जानकारी दी कि आरोपी रोहिन महतो की गिरफ्तारी हो चुकी हैं, इसलिए ज्ञापन लेने का कोई औचित्य नहीं है. पुलिस पीड़िता को न्याय दिलाने में हर संभव प्रयास करेगी.
नीमडीह पुलिस ने जानकारी दी है कि यौन शोषण के आरोपी रोहिन महतो उर्फ उज्ज्वल कुमार महतो, पिता खगेंद्र नाथ महतो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
ये है मामला
नीमडीह थाना क्षेत्र के मुरु निवासी आरोपी रोहिन महतो ने एक आदिवासी युवती को शादी का झांसा देकर पहले प्रेम जाल में फंसाया. उसके बाद युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाया. लंबे समय तक शारीरिक संबंध बनाने के बाद भी आरोपी ने शादी नहीं किया. वहीं, पीड़िता अब सात महीने की गर्भवती हो चुकी हैं. पिछले कुछ महीनों से पीड़िता द्वारा आरोपी पर शादी का दबाव बनाया जा रहा था, लेकिन वह बार- बार शादी करने से इंकार किया. जिसके बाद पीड़िता ने अपने परिवार के सदस्यों को आपबीती बताई. पीड़िता से पूरी जानकारी होने पर परिवार के सदस्यों ने आरोपी एवं उसके परिवार के सदस्यों से बातचीत करने का प्रयास किया था, लेकिन आरोपी तथा उसके परिजनों ने बातचीत करने से इंकार कर दिया. जिसके बाद पीड़िता ने नीमडीह थाने में रोहिन महतो के खिलाफ यौन शोषण का मामला दर्ज कराया है.