कांड्रा/ Bipin Varshney मंगलवार को नीलांचल आयरन एण्ड पावर लिमिटेड कांड्रा (रतनपुर) द्वारा एकदिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन उत्क्रमित मध्य विद्यालय रघुनाथपुर में किया गया.
शिविर का उद्धघाटन मुख्य अतिथि डुमरा पंचायत की मुखिया पियो हांसदा ने विधिवत फीता काट कर किया. वहीं पियो हांसदा ने समय- समय पर सामाजिक कार्य करने के लिए कम्पनी की प्रशंसा भी की, तथा भविष्य में भी विभिन्न सामाजिक कार्य करने की अपेक्षा करते हुए कम्पनी प्रबंधक को धन्यवाद दिया. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप मे जिला परिषद सदस्य पिंकी मंडल ने भी शिरकत की.
चिकित्सा शिविर कार्यक्रम को सफल बनाने में कम्पनी के महाप्रबंधक जीडी बाजपेई, एचआर के रवि सिंह, विजय साहू, सीएसआर के विकास चौधरी, केबी महतो, डॉ. निर्जला कुमारी, नर्स वीणा महतो, स्कूल के प्रधानाध्यापक अजीत गोराई, मजदूर युनियन के महामंत्री तपन मंडल, उपाध्यक्ष राजा टुडू के साथ ग्रामीणों का भी काफी योगदान रहा.