डेस्क रिपोर्ट: साइबर अपराध इन दिनों पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ है. साईबर अपराधी लोगों को चूना लगाने के नित नए हथकंडे अपना रहे हैं. पुलिस- प्रशासन के तमाम जागरूकता कार्यक्रमों के बाद भी लोग किसी न किसी रूप में ठगी का शिकार हो रहे हैं और अपनी गाढ़ी कमाई लुटा रहे हैं.
इन दिनों साइबर अपराधी अनजान नंबरों से व्हाट्सएप कर बिजली बिल काटने का मैसेज भेजकर किसी खास नम्बर पर सम्पर्क करने की बात कर रहे हैं.
देखें मैसेज
जागरूक लोग तो इसे नजरअंदाज कर रहे हैं, मगर साधारण इंसान कहीं इनके झांसे में न आ जाएं इसलिए हम उन्हें आगाह कर रहे हैं कि बिजली विभाग की ओर से ऐसे मैसेज नहीं भेजे जा रहे हैं आप सतर्क रहें. बिजली विभाग के अधिकारी से पूछने पर उनके द्वारा ऐसे मैसेजों से परहेज करने की नसीहत दी गई.