वनप्लस ने भारत में OnePlus Nord 2 5G के एक नए वेरियंट की घोषणा की है. यह OnePlus Nord 2 5G का ग्रीन वुड वेरियंट है. वनप्लस नॉर्ड 2 5G का यह नया वेरियंट 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आया है.
कंपनी का कहना है, कि यह नया वेरियंट कूल और लेदरी पाइन-ट्री लुक वाला है. नया वेरियंट 26 अगस्त को दोपहर 12 बजे से ओपन सेल के लिए उपलब्ध होगा. यह वेरियंट OnePlus.in, वनप्लस ऐप, वनप्लस एक्सपीरियंस स्टोर्स और दूसरे पार्टनर स्टोर्स पर मिलेगा. 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले OnePlus Nord 2 5G के ग्रीन वुड वेरियंट की कीमत 34,999 रुपये है.
यह वनप्लस नॉर्ड 2 5G का तीसरा वेरियंट है. इससे पहले, वनप्लस नॉर्ड 2 5G के ब्लू हेज और ग्रे सिएरा वेरियंट्स आ रहे हैं. OnePlus Nord 2 5G, ऑरिजनल OnePlus Nord का सक्सेसर है. यह स्मार्टफोन फ्लैगशिप MediaTek Dimensity 1200-AI चिपसेट से पावर्ड है. साथ ही, इसमें वनप्लस का सिग्नेचर OxygenOS सॉफ्टवेयर दिया गया है. OnePlus Nord 2 5G स्मार्टफोन में 6.43 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आया है. वनप्लस के इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल AI ट्रिपल कैमरा दिया गया है.
स्मार्टफोन में 4,500 mAh की ड्यूल सेल बैटरी दी गई है, जो कि Warp Charge 65 चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आती है. कंपनी का दावा है, कि OnePlus Nord 2 5G स्मार्टफोन 35 मिनट से कम में 0 से 100 फीसदी चार्ज हो जाता है. फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है. साथ ही, यह फेस अनलॉक को भी सपोर्ट करता है.
Exploring world