गम्हरिया: प्रतिस्पर्धा के दौर में शिक्षा दिनोदिन महंगी होती जा रही है. स्लम एरिया के अभिभावक प्ले स्कूल का नाम सुनकर मन मसोसकर रह जाते हैं. मगर एक युवा सोच आज उन स्लम एरिया के अभिभवकों के लिए वरदान साबित हो रहा है. जिसने अपने जज्बे और जुनून से न केवल गरीबी को मात दिया बल्कि गरीबों के लिए अपने खजाने खोल दिए और स्लम एरिया में हाइटेक प्ले स्कूल खोलकर नौनिहालों के लिए मुफ्त शिक्षा के मंदिर की स्थापना कर दी. यहां अभिभावकों को न भारी- भरकम एडमिशन फीस देनी होगी, न उनसे हर महीने मनमाना फीस वसूले जाएंगे. अब आप सोचेंगे कि जिस दौर में शिक्षा व्यवसाय का रूप ले चुका है उस दौर में कोई परमार्थ का काम क्यों करे.
इसका जवाब आप उस युवा की जुबानी सुन सकते हैं, मगर इससे पहले हम आपको उस युवा के विषय में संक्षिप्त जानकारी दे देते हैं. युवक का नाम पंकज कुमार अक्षय है. पंकज मूल रूप से बिहार के मधुबनी जिले से आते हैं. प्रारंभिक शिक्षा- दीक्षा गांव के ही सरकारी स्कूल में हुई. उसके बाद आगे की पढ़ाई उन्होंने कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स पटना से इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूरी करने के बाद सीएन कॉलेज दरभंगा में स्नातक में एडमिशन लिया. परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण उन्होंने बाहर का रुख किया. गुड़गांव में उन्होंने एक कॉल सेंटर में नौकरी करते हुए सिंबोसिस कॉलेज से डिस्टेंस एजुकेशन करते हुए मैनेजमेंट की पढ़ाई की. उसके बाद उन्होंने खुद की एक कंपनी बनाई जिसका नाम आइकोनिक सॉल्यूशन है. यह गम्हरिया टीचर ट्रेनिंग मोड़ स्थित एमटीसी बिल्डिंग में है. इसका यूएस की मेडिक्लेम कंपनी के साथ टाईअप है. इसमें आज की तारीख में 210 लोग कार्यरत हैं. पंकज के परिवार में पत्नी पायल अक्षय के अलावा दो बेटियां व एक बेटा हैं. पति- पत्नी ने मिलकर स्लम एरिया के अभिभावकों के प्ले स्कूल में बच्चों के पढ़ाने के सपनों को साकार करने का बीड़ा उठाया है. इसी साल सरस्वती पूजा के दिन गम्हरिया सतबोहनी में किडविल इंटरनेशनल प्ले स्कूल की शुरुआत की है. जहां नौनिहालों का एडमिशन से लेकर पढ़ाई- लिखाई बिल्कुल मुफ्त देने की घोषणा की है. साथ ही सारे हाईटेक फैसिलिटी जैसे स्मार्ट क्लास आदि के साथ उच्च योग्यताधारी शिक्षकों की नियुक्ति की गई है. यहां बच्चों को बचपन से ही नैतिक शिक्षा से लेकर वैदिक संस्कृति का भी ज्ञान देने की योजना है. सुने पंकज की जुबानी
बाईट
पंकज अक्षय (एमडी)
एकबार आप भी देखें किस तरह की व्यवस्था यहां शिक्षा लेने वाले नौनिहालों के लिए की गई है. देखें video