एक तरफ झारखंड के सरायकेला खरसावां जिले में आए दिन सड़क दुर्घटनाओं में लोग अपनी जान गवा रहे हैं. दूसरी तरफ सरायकेला की सड़कों पर खुलेआम गाड़ियों की छतों पर स्टंट करते आपको गाड़ी के कर्मचारी नजर आ जाएंगे. जिन्हें ना तो प्रशासन का भय है, ना ही अपनी जान का.
तस्वीरों में जो नजारा आप देख रहे हैं, वो टाटा- कांड्रा- सरायकेला मुख्य मार्ग पर सरपट दौड़ती एक यात्री वाहन की है. जिसके छत पर खलासी बगैर किसी खौफ के देखा गया. हालांकि यह कोई पहली तस्वीर नहीं है. स्थानीय लोगों ने बताया इस मार्ग से होकर चलने वाली लगभग सभी गाड़ियों के छातों का नजारा ऐसा ही रहता है. वैसे ऊपर वाले का लाख-लाख शुक्र है, कि स्टंट कर रहा खलासी सुरक्षित है. जहां कैमरे की नजर पड़ते ही खलासी सहम गया और चुपचाप नीचे उतर गया. गौरतलब है, कि उक्त मार्ग पर आए दिन सड़क दुर्घटनाओं में लोग अपनी जान गवा रहे हैं. बीते एक महीने के आंकड़ों पर अगर हम गौर करें, तो लगभग एक दर्जन से भी अधिक सड़क दुर्घटनाएं इस मार्ग पर हो चुकी है. जिसमें आधा दर्जन लोगों ने अपनी जान गवा दी है. ऐसे में अगर इस तरह का नजारा दिखे, तो निश्चित तौर पर यह समझा जा सकता है, कि वाहन चालकों में पुलिस प्रशासन का खौफ नहीं है.
Exploring world