जमशेदपुर में कोरोना संक्रमण के मामलों में थोड़ी राहत मिली है, लेकिन अभी भी संक्रमितों के मामले हर दिन सामने आ रहे हैं. बावजूद इसके झारखंड सरकार पंचायत चुनाव और निकाय चुनावों की तैयारी में जुट गयी है. इधर चुनावी रणभेरी बजने से पूर्व ही राजनीतिक दलों के लोग भी चुनावी रणनीति बनाने में जुट गए हैं. शुक्रवार को एनसीपी जमशेदपुर इकाई की ओर से पूर्वी सिंहभूम जिले के उपायुक्त से मुलाकात कर जुगसलाई नगर परिषद और मानगो नगर निगम चुनावों को लेकर जिला प्रशासन से स्थिति स्पष्ट करने की मांग की है. एनसीपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ पवन कुमार पांडेय ने बताया, कि मानगो नगर निगम का चुनाव एक ऐतिहासिक चुनाव होगा. इससे वहां के लोगों को तीसरे मत का अधिकार भी प्राप्त हो जाएगा. जिससे क्षेत्र का विकास तेज गति से होगा. एनसीपी नेता ने जिला प्रशासन से जुगसलाई और मानगो के वार्डों का परिसीमन और आबादी प्रकाशित किए जाने की मांग की, ताकि राजनीतिक दल उसी हिसाब से अपनी रणनीति तैयार कर सके और प्रत्याशियों का चयन कर सके.
Exploring world