DESK छत्तीसगढ़ के बस्तर में चल रहे ऑपरेशन कगार से बौखलाए नक्सली संगठन भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) उत्तर पश्चिम- सब जोनल ब्यूरो ने सप्ताहभर के अंदर दूसरी बार शांतिवार्ता के लिए सरकार के सामने अपनी बात रखी है. नक्सली लीडर रूपेश ने पर्चा जारी कर कहा कि हम पूर्ण युद्धविराम कर देंगे, लेकिन सरकार साथ दे. सरकार की तरफ से सकारात्मक संकेत मिलते ही पूर्ण युद्धविराम अमल में आएगा.


जारी प्रेस विज्ञप्ति में लिखा गया है कि शांति वार्ता के लिए हम तैयार हैं. शांति वार्ता के लिए अनुकूल माहौल बनाना जरूरी है. बस्तर में चल रहे कार्रवाई की उन्होंने कड़ी निंदा करते हुए पलायन कर रहे नक्सलियों से एकजुट रहने और सरकार की ओर से मिलने वाले संकेतों की प्रतीक्षा करने की अपील की है.
देखें प्रेस नोट की प्रति
