RANCHI एक करोड़ के इनामी नक्सली प्रशांत बोस की पत्नी शीला मरांडी उर्फ शीला हांसदा की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गयी है. तबीयत बिगड़ने के बाद शीला को रिम्स में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों ने उनकी जांच की़. शीला मरांडी को भर्ती कराये जाने के बाद रिम्स की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है.
उधर शीला मरांडी को रिम्स में भर्ती कराए जाने के बाद सिटी एसपी अंशुमान कुमार रिम्स पहुंचे और सुरक्षा का जायजा लिया. शीला मरांडी को क्या हुआ इसके संबंध में सिटी एसपी को चिकित्सकों ने बताया कि जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. सुरक्षा का जायजा लेने के बाद रात 12 बजे सिटी एसपी रिम्स से निकले. गौरतलब है कि गिरफ्तारी के कुछ दिन बाद नवंबर 2021 में भी शीला मरांडी की तबीयत खराब हुई थी. उस समय भी उन्हें रिम्स के पेइंग वार्ड में भरती कराया गया था. उन्हें पहले से थाइराइड तथा शुगर की समस्या है.
कौन है शीला मरांडी
64 वर्षीय शीला मरांडी माओवादियों की शीर्ष सेंट्रल कमेटी की सदस्य तथा नारी मुक्ति संघ की प्रमुख रह चुकी है. इनके पति प्रशांत बोस माओवादियों के ईस्टर्न रीजनल ब्यूरो के सचिव रहे हैं. प्रशांत बोस उर्फ किशन दा को ‘बूढ़ा’ के नाम से जाना जाता है. प्रशांत बोस इस समय 85 साल के हैं. इन पर पुलिस ने एक करोड़ रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. प्रशांत बोस को 100 से ज्यादा नक्सली हमलों का मास्टरमाइंड माना जाता है.
सरायकेला के कांड्रा गिद्दीबेड़ा टॉल प्लाजा से 12 नवंबर को हुई थी गिरफ्तारी
85 वर्षीय प्रशांत बोस और 64 वर्षीय शीला मरांडी की गिरफ्तारी 12 नवंबर 2021 को हुई थी. डॉक्टर के पास इलाज के लिए जाने के दौरान दोनों नक्स्ली पति-पत्नी की गिरफ्तारी सरायकेला जिला के गिद्दीबेड़ा टॉल प्लाजा के समीप से हुई थी. इसके बाद पूछताछ के दौरान 18 नवंबर को पोलित ब्यूरो सदस्य रह चुकी शीला मारांडी की तबीयत बिगड़ गयी थी. तब उन्हें बैचेनी और चक्कर आने की शिकायत के बाद रिम्स में भर्ती कराया गया था. उस दौरान रिम्स के पेइंग वॉर्ड के कमरा नंबर तीन में रखा गया था. पहली बार बीमार होकर रिम्स पहुंची शीला मरांडी का मेडिसिन विभाग के चिकित्सक डॉक्टर बिंदे कुमार की टीम ने इलाज किया था. इसके बाद तमाम जांच के बाद 21 नवंबर को सरायकेला कोर्ट में पेशी के लिए रिम्स के एंबुलेंस से ले जाया गया था.