एक करोड़ के इनामी नक्सली प्रशांत बोस उर्फ किशन दा की गिरफ्तारी के विरोध में शनिवार को भाकपा माओवादी नक्सलियों द्वारा आहूत भारत बंद के दौरान गोइलकेरा थाना क्षेत्र के तोडांगसाई में सड़क पर बनी एक पुलिया को विस्फोट कर उड़ा दिया गया. नक्सलियों द्वारा गोइलकेरा- चाईबासा मार्ग में पालुहासा व कुईड़ा गांवों के बीच मुख्य सड़क पर बनी पुलिया के नीचे बम लगाकर विस्फोट किया गया. विस्फोट से पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई है. हालांकि मार्ग में आवागमन बाधित नहीं हुआ. घटना शुक्रवार- शनिवार की मध्यरात्रि की बताई जा रही है. आसपास के ग्रामीणों ने देर रात धमाके की आवाज सुनी. घटनास्थल पर नक्सलियों ने लाल रंग का बैनर भी लगा दिया. वहीं बैनर के नीचे एक केन बम भी लगा हुआ देखा गया है. शनिवार देर शाम तक घटनास्थल पर पुलिस नहीं पहुंच सकी थी.
विज्ञापन
विज्ञापन