सोनुआ/ Jayant Pramanik पश्चिम सिंहभूम चाईबासा नेहरू युवा केंद्र (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) सह जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान सोनुआ प्रखंड के मध्य विद्यालय महुलड़ीहा में राष्ट्रीय जल मिशन के तहत मंगलवार को कैच द रैन का आयोजन किया गया.
तृतीय चरण के अंतर्गत सोनुआ प्रखंड के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक दामु बोदरा के द्वारा पोस्टर विमोचन कराया गया. जिसमें उपस्थित किरण सिंह भेंगरा, सुनीता, फ्रांसिस्को होरो, महेंद्र सुरीन और छात्र- छात्राएं के साथ पोस्टर मेकिंग, जल शपथ, क्विज प्रतियोगिता, आदि के माध्यम से वर्षा जल संग्रहण एवं इसके महत्व को सभी लोगों तक पहुंचाया जा रहा है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री गुलाब चंद्र कपूर ने बताया कि वर्षा जल का उचित प्रबंधन एवं जल संरक्षण के लिए लोगों के सहयोग से जन जागरूकता अभियान चलाना ही मुख्य उद्देश्य है. वर्षा जल संचयन प्रकिया के अंतर्गत वर्षा जल के पानी का जरुरत की चीजों में उपयोग करना एवं जल को मिट्टी तक पहुंचाने से पहले जमा करना जरुरी होता है.
इस कार्यक्रम का टैग लाइन है बारिश के पानी का संरक्षण, जहां भी संभव हो,जैसे भी हो, छत पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का निर्माण, चेक डैम बनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. मौके पर सभी शिक्षक- शिक्षिका उपस्थित थे.