चाईबासा/ Ashish Kumar Verma उड़ीसा के भुवनेश्वर में नौ से 12 जून तक आयोजित प्रथम जनजातीय खेल महोत्सव में पश्चिमी सिंहभूम की एथलेटिक्स खिलाड़ी हीरामुनि दिग्गी ने झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए एथलेटिक्स के 800 मीटर स्पर्धा में कांस्य पदक जीता है.

विज्ञापन
हीरामुनी दिग्गी पश्चिम सिंहभूम जिला के चक्रधरपुर प्रखंड के महुलपानी गांव की रहने वाली है. उनकी इस उपलब्धि पर पश्चिमी सिंहभूम जिला के एथलेटिक्स सचिव अजय कुमार नायक ने उन्हें बधाई दी. उन्होंने कहा कि सभी को खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने की जरूरत है. मालूम हो कि हीरामणि दिग्गी राज्य स्तर के कई प्रतियोगिता में पदक हासिल कर चुकी है. हाल ही में आयोजित राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल के साथ कांस्य पदक भी जीत चुकी है.

विज्ञापन