खरसावां: प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाया गया. पहले दिन हमारा पंचायत स्वच्छ, स्वस्थ, महिला एवं बाल मैत्री ग्राम पंचायत, द्वितीय दिन सुशासित ग्राम पंचायत की योजना एवं हिसाब हर घर के पास, तृतीय दिन हरा स्वच्छ, जल प्रचूर एवं जल सम्पन्न ग्राम पंचायत तथा चौथा दिन आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचा एवं सुशासित ग्राम पंचायत- सब हाथ जुड़ते जाएं, पंचायत को आगे बढ़ाते जाएं के संकल्प के साथ संपन्न हुई.
राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस कार्यक्रम खरसावां प्रखंड के तेलाईडीह, जोरडीहा, कृष्णापुर, दलाईकेला, बडाआमदा, जोजोडीह, बुरूडीह, सिमला, चिलकू, विटापुर, रिडिंग, हरिभंजा तथा खरसावां पंचायत सचिवालय में मनाया गया. साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वालो के बीच प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
खरसावां पंचायत में आयोजित राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुखिया सुनिता तापे ने कहा कि आत्मनिर्भर ग्राम पंचायत का मूल उद्देश्य ग्रामीण विकास के प्रयासों और जनता के बीच निरंतर संपर्क स्थापित करना है. अंततः ग्रामीण विकास से तात्पर्य ग्रामीण क्षेत्रो के स्वच्छता के साथ साथ सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक एवं सांस्कृतिक सभी स्तरों पर विकास है. इसके अलावा जिस मूलभूत संरचना की आवश्यकता सामाजिक और आर्थिक विकास को आगे बढ़ाने में पड़ती है वह भी पंचायत ही है. क्षेत्र में विकास के लिए आधार की ही नहीं बल्कि सहायक तत्वों की भी व्यवस्था पंचायत के माध्यम से ही की जाती है. उन्होने कहा कि जो जरूरत के हिसाब से उस गांव के विकास की कार्ययोजना बनाने में भागीदार होते हैं. यदि हम विकास चाहते हैं तो हमें आत्मनिर्भर झारखंड से पहले आत्मनिर्भर ग्राम पंचायत पर ध्यान देना होगा. क्योंकि बदलाव जब पंचायत स्तर से शुरू होंगे तभी पूरे राज्य का विकास संभव हो पायेगा.
इस दौरान राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुखिया सुनिता तापे, पंचायत सचिव मानिक चन्द्र महतो, ग्राम प्रधान खालिद खान, संजीव मंडल, लक्ष्मीकांत महतो, बबलु हेम्ब्रम, निशांत बोदरा, ईद्ररानी देवी, पिकी पुष्टि, रंजु मंडल, दिनेश कुभंकार, ओम प्रकाश राम, सुदीप घोडाई, सोमा दे, ममता देवी सहित विभिन्न पंचायतो में संबधित मुखिया, पंचायत सचिव आदि उपस्थित थे.