गया/ Pradeep Ranjan राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन बिहार प्रदेश द्वारा आज गया में सफाई मजदूरों के बीच छाता का वितरण किया गया. इसके पूर्व गया के वार्ड संख्या 37 के पार्षद सारिका वर्मा के निवास पर संगठन की एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई. जिसमें गया के डीएम डॉ. त्याग राजन एसएम को धन्यवाद ज्ञापित किया गया.
मालूम हो कि कुछ दिन पूर्व राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन बिहार प्रदेश का एक शिष्टमंडल गया डीएम से मिलकर गया शहर में जनवितरण प्रणाली के तहत अरवा के बजाय उसना चावल आपूर्ति करवाने का आग्रह किया था. जिसे डीएम के द्वारा सहर्ष स्वीकार करते हुए आपूर्ति शुरू करवा दिया गया है. वही आज गया नगर निगम के दर्जनों सफाई मजदूरों के बीच छाता का वितरण किया गया.
video
इस संबंध में संगठन के बिहार प्रदेश अध्यक्ष मनीष पंकज ने बताया कि गर्मी और बरसात के चलते मजदूरों के बीच छाता का वितरण किया गया है. उन्होंने कहा कि जरूरतमंद लोगों के बीच सेवा का कार्य भविष्य में भी जारी रहेगा. कुछ दिनों से लगातार रुक-रुक कर हो रही बारिश से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. वही नित्य दिन सफाई कार्य में लगे मजदूरों को भी काफी परेशानी आ रही थी, इसी को ध्यान में रखते हुए छाता का वितरण किया गया है.
बाइट
मनीष पंकज (प्रदेश अध्यक्ष- राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन)
वहीं वार्ड संख्या 37 के पार्षद सारिका वर्मा ने कहा कि रुक-रुक कर हो रही बारिश एवं कड़ी धूप से सफाई कर्मियों को काफी परेशानी हो रही थी. उनका कार्य बाधित ना हो, इसी को ध्यान में रखते हुए छाता का वितरण किया गया है. जिसमें राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के लोगों का सराहनीय सहयोग रहा है.
बाइट
सारिका वर्मा (वार्ड पार्षद)
इस मौके पर कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष राणा रंजीत सिंह, वार्ड पार्षद सारिका वर्मा, सुनील बम्बईया, कुंदन सिंह, मुन्ना यादव, अभिषेक कुमार, हीरा यादव, आशीष कुमार, रमेश कुमार गुप्ता, विक्की बरनवाल, पूनम देवी, मधु देवी, बिंदु बाला सिन्हा, इंदु प्रजापति सहित कई लोग उपस्थित थे.