DESK कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता खत्म कर दी गई है, हालांकि इस संबंध में अभी अधिकारिक घोषणा की जानी बाकी है. कांग्रेस नेता के खिलाफ यह कार्रवाई सूरत कोर्ट के फैसले के बाद की गई है. जहां बीते गुरुवार को मानहानी के केस में राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई गई थी.
केरल के वायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को उनकी ‘मोदी सरनेम’ टिप्पणी पर आपराधिक मानहानि के मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद लोकसभा सदस्य के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया गया. बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरनेम को लेकर टिप्पणी की थी. जिसके बाद गुजरात की सूरत कोर्ट ने उन्हें 2 साल की सजा सुनाई थी. हालांकि सजा के बाद उन्हें बेल मिल गई थी. वहीं, अब राहुल गांधी को बड़ा झटका लगा है. बता दें कि राहुल गांधी वायनाड से सासंद थे और अब उनकी सदस्यता रद्द कर दी गई है. साथ ही आठ साल तक चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी गई है. राहुल गांधी के खिलाफ यह फैसला ऐसे समय में आया है, जब देश में लगातार राहुल गांधी का जनाधार बढ़ रहा है. पहले मनीष सिसोदिया उसके बाद लालू परिवार और अब राहुल गांधी को लेकर केंद्र सरकार पर सवाल उठ रहे हैं.
Reporter for Industrial Area Adityapur