डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को नए संसद भवन को राष्ट्र को समर्पित किया. पीएम ने रीति- रिवाज के साथ पूजा कर सबसे पहले सेंगोल को लोकसभा कक्ष में स्थापित किया और फिर तमिलनाडु से आए 20 पंडितों से आशीर्वाद लिया.
इसके बाद पीएम ने कई मंत्रियों और दिग्गजों के साथ संसद का रुख किया, जहां उन्होंने भाषण भी दिया.
पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत में कहा कि देश की विकास यात्रा में कुछ पल ऐसे आते हैं, जो हमेशा के लिए अमर हो जाते हैं. कुछ तारीखें समय के ललाट पर इतिहास की अमिट छाप छोड़ती है. पीएम ने कहा कि आज 28 मई 2023 का ये दिन भी ऐसा ही शुभ अवसर है.
140 करोड़ लोगों के सपनों का प्रतिबिंब है.
पीएम मोदी ने कहा कि ये संसद देश की जनता के सपनों का प्रतिबिंब है. उन्होंने कहा कि हम यहीं से उनके सपने साकार करेंगे.
खुद को तपाना होगा, तभी लोकतंत्र होगा सशक्त
पीएम मोदी ने आगे कहा कि देश को तरक्की के रास्ते पर ले जाने और गरीब के कल्याण के लिए हम सभी नेताओं को खुद को तपाना होगा. पीएम ने कहा कि लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए हमें ही आगे आना होगा. पीएम ने कहा कि हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को साकार करने का माध्यम ये संसद बनेगा. मोदी ने कहा कि ये नया भवन आत्मनिर्भर भारत के सूर्योदय का साक्षी बनेगा और नए सपने साकार होंगे.
पीएम ने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक राष्ट्र ही नहीं, बल्कि लोकतंत्र की जननी भी है. भारत आज वैश्विक लोकतंत्र का भी बहुत बड़ा आधार है. लोकतंत्र हमारे लिए सिर्फ एक व्यवस्था नहीं, एक संस्कार है, एक विचार है, एक परंपरा है.
पीएम ने कहा कि सफलता की पहली शर्त, सफल होने का विश्वास ही होती है. ये नया संसद भवन, इस विश्वास को नई बुलंदी देने वाला है.
कर्तव्य को पूरा करने का जरिया है संसद
पीएम ने कहा कि विकसित भारत के निर्माण में हम सभी के लिए नया संसद नई प्रेरणा बनेगा. ये संसद भवन हर भारतीय के कर्तव्य भाव को जागृत करेगा. मोदी ने कहा कि पुराने भवन में काम करना काफी मुश्किल था और इस बात से सभी वाकिफ हैं. बैठने की जगह की कमी थी और तकनीकी दिक्कतें भी थीं. इसलिए दो दशक से भी अधिक समय से नए संसद भवन के निर्माण पर चर्चा चल रही थी.
पीएम ने कहा कि मुझे खुशी है कि यह नया भव्य भवन आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण है. संसद के नए भवन का निर्माण समय की मांग थी.
पीएम ने अंत में कहा कि हम इसी संसद से अब देश को सशक्त बनाने का काम करेंगे और नया इतिहास लिखेंगे. पीएम ने कहा कि भारत के विकास पर ही विश्व का विकास आधारित है.