नई दिल्ली: देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का गुरुवार को निधन हो गया है. 92 वर्षीय पूर्व प्रधानमंत्री की तबीयत बिगड़ने पर गुरुवार देर रात करीब 8:00 बजे उन्हें दिल्ली के एम्स के इमरजेंसी में भर्ती कराया गया था. मगर उन्हें बचाया नहीं जा सका.
विज्ञापन
उनके निधन की खबर मिलते ही देश की राजनीति में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, सोनिया गांधी सहित तमाम नेताओं ने अपनी संवेदना प्रकट की है. डॉ मनमोहन सिंह ने 10 साल देश के प्रधानमंत्री के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभाई. उन्होंने देश के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले लिए. बेहद शांत स्वभाव के नेता रहे डॉक्टर मनमोहन सिंह ने देश के आर्थिक प्रगति के लिए नई नीतियों को लागू किया था.
विज्ञापन