चांडिल: प्रखंड के खूंटी पंचायत के सैकड़ो जरुरतमंद असहाय महिला व पुरुष के बीच खुंटी स्थित नरसिंह इस्पात लिमिटेड ने अपनी नियमित सामाजिक जिम्मेदारियों (सीएसआर गतिविधियों) के तहत खूंटी पंचायत भवन में शनिवार को विधायक सविता महतो के हाथो पांच सौ कंबल का वितरण कराया.
इस दौरान विधायक ने कहा बढ़ते ठंड में लोगों को कंबल मिलने से ठंड से राहत मिलेगी. विधायक ने लोगो से कहा ठंड से बचने के लिए लोग घरों में कंबल का उपयोग अवश्य करें. विधायक ने कहा पूरे विधानसभा क्षेत्र में जरुरतमंद लोगो के बीच कंबल का वितरण किया जाएगा. इस अवसर पर चांडिल के अनुमंडल पदाधिकारी विकास राय, चौका थाना प्रभारी बजरंग महतो, जिला परिषद सदस्य सविता मार्डी, झामुमो केंद्रीय सदस्य चारुचांद किस्कु, काबलु महतो, झामुमो नेता ओम प्रकाश लायेक, खूंटी पंचायत के मुखिया सुखराम बेसरा, खूंटी ग्राम प्रधान कृष्णा महतो, मुसरीबेरा ग्राम प्रधान ज्ञान चंद्र महतो, पंचायत समिति सदस्य परीक्षित महतो, प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा किशोर महतो, अर्जुन सिंह मुंडा, समर भुईया, इंद्रनाथ महतो, डॉ पीसी महतो, शंकर लायेक, बादल महतो, पशुपति महतो, शिवचरण महतो, कंपनी प्रतिनिधि अनुप कुमार साहू, कामरे आलम, विराट सिंह, तरणजीत कौर, लम्बोदर महतो, जगदीश महतो, हरे कृष्णा रजक, कार्तिक महतो आदि उपस्थित थे.