जमशेदपुर: भारतीय औद्योगिक क्रांति के जनक और टाटा समूह के संस्थापक जेएन टाटा की जयंती की संध्या पर नाम्या स्माइल फाउंडेशन ने अनोखी श्रद्धांजलि अर्पित की.
फाउंडेशन के संस्थापक भाजपा नेता कुणाल षाड़ंगी के संयोजन में स्थानीय कलाकारों ने बिष्टुपुर पोस्टल पार्क के समक्ष छऊ नृत्य के द्वारा टाटा साहब के कृतित्वों और व्यक्तित्व की महिमा को दर्शाया. छऊ नृत्य से आकर्षित होकर काफ़ी संख्या में लोग जुटे. यह आयोजन बेहद ही अल्प समय में निर्धारित कर आयोजित की गई.
छऊ नृत्य के माध्यम से श्रद्धासुमन अर्पित करने के अनूठे प्रयास की शहर में खूब चर्चा हो रही है. इससे पूर्व नाम्या स्माइल फाउंडेशन के सदस्यों ने कुणाल षाड़ंगी के नेतृत्व में जेएन टाटा साहब को पुष्प अर्पित कर याद किया. नाम्या फाउंडेशन के सदस्य इस दौरान हाथों में प्लेकार्ड थामे टाटा साहब को याद कर रहे थे.
कुणाल षाड़ंगी ने कहा, कि टाटा साहब के योगदानों का समूचा देश कृतज्ञ है. वहीं हम जमशेदपुर के लोग विशेष तौर पर आभारी रहेंगे क्योंकि लौहनगरी में टाटा कंपनी की स्थापना से लाखों- करोड़ों लोग अबतक लाभांवित हुए हैं. मौके पर विशेष रूप से विमल बैठा, पूर्णेन्दु पात्रा, निधि केडिया, अक्षरा आलोक, निकिता मेहता, गर्विता टांक, चिन्मयी पात्रा, शिवांगी आलोक सहित अन्य मौजूद थे.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन