जमशेदपुर (Charanjeet Singh)
नाम्या स्माइल फाउंडेशन के द्वारा जमशेदपुर के विभिन्न विद्यालयों और कॉलेजों पर जैसे सन्त जोसफ कॉन्वेंट हाई स्कूल मुसाबनी, विग इंग्लिश स्कूल गोविंदपुर, बीडीएसएल महिला इंटर कॉलेज घाटशिला में एक बार फिर लड़कियों को पीरियड वर्कशॉप के माध्यम से शिक्षित करने का प्रयास किया गया है. इस कार्यशाला में दो हजार से ज्यादा छात्राओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया.
उनके बीच जोहार पीरियड्स अभियान के तहत मेंस्ट्रूपीडिया कॉमिक बुक का वितरण किया गया.
आज भी माहवारी पर बात करना उतना सहज नहीं हो पाया है. इसी को ध्यान में रखकर मेंस्ट्रूपीडिया के साथ नाम्या फाऊंडेशन हाथ मिलाकर काम कर रही है. दोनों के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस अभियान के तहत स्कूल और कॉलेज की छात्राओं के बीच माहवारी की प्रक्रिया को आसानी से समझाने वाली कॉमिक पुस्तकों का वितरण किया गया.
संस्था के संस्थापक कुणाल षाड़गी एवं डॉ श्रद्धा सुमन ने मेंस्ट्रूपीडिया कॉमिक बुक एवं जोहार पीरियड्स वीडियो के माध्यम से छात्राओं को माहवारी और उससे जुड़े सभी विषयों पर विस्तृत जानकारी दी.
संस्था के संस्थापक कुणाल षाड़गी ने कहा कि माहवारी को लेकर आज भी समाज में लोग खुल कर बात करने को तैयार नहीं हैं. इसमें अब बदलाव की जरूरत है. उन्होंने कहा कि इस बदलाव की शुरूआत माहवारी के प्रति बच्चियों को शिक्षित और जागरूक करके ही की जाएगी.
कार्यक्रम मे मुख्य रूप से संस्था के संस्थापक कुणाल षाड़गी, डॉ श्रद्धा सुमन, निकिता मेहता, राहुल तिवारी, निधि केडिया, नितेश सिंह, विक्रम सिंह, रिशु कुमारी, साक्षी सिंह समेत संस्था के कई सदस्य उपस्थित रहे.
विज्ञापन
विज्ञापन