जमशेदपुर (Charanjeet Singh)

पटमदा प्रखंड के बांगुड़दा पंचायत के गोपालपुर गांव के अमर शंकर मिश्रा जिनका पिछले कुछ साल पहले पैर में गैंग्रीन हो जाने के कारण उनके पैर को काट देना पड़ा था. इस कारण से वह चल फिर नहीं सकते हैं. उनके पुत्र ने समाजसेवी धवल सेठ से संपर्क साधा और अपने पिता की परिस्थिति बताई.
समाजसेवी धवल सेठ ने नाम्या स्माइल के फाउंडेशन संस्थापक कुणाल षाड़ंगी को स्थिति से अवगत कराया, जिसके बाद उन्होनें नाम्या स्माइल फाउंडेशन की तरफ से बुधवार को व्हील चेयर मुहैया कराया गया. व्हील चेयर मिलने से अब वे छोटी-मोटी जरूरतों के लिए आत्मनिर्भर रह सकेंगे. इस दौरान अमर शंकर मिश्रा के चेहरे पर खुशी साफ दिख रही थी. उन्होंने नाम्या स्माइल फाउंडेशन और कुणाल षाड़ंगी के प्रति आभार जताते हुए कहा कि ऐसे कठिन समय में संस्था ने उनकी परेशानी समझकर मदद की, जिसे कभी भूला नहीं जा सकता.
इस मौके पर समाजसेवी बिमल बैठा, संदीप मिश्रा, विश्वजीत कुंभकार, आतिश मिश्रा, मनिंद्र मिश्रा, धवल सेठ, पूर्णेन्दु और भी युवा कार्यकर्ता मौजूद थे.
